सोनभद्र संवाददाता। पूर्णिया
धमदाहा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी चौक पर सड़क किनारे स्थित एक तालाब से धमदाहा पुलिस ने एक अज्ञात शव को बरामद किया है। जिसका को पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव के को लोग तालाब की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान देखा कि तालाब के पानी में कोई शव तैर रहा है। जिसके बाद घटना की सूचना धमदाहा थाना को दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची धमदाहा थानाध्यक्ष राजकिशोर शर्मा ने बताया शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि शव की हालत को देखते हुए ऐसा लगता है कि तीन-चार दिन पूर्व ही उसकी हत्या कर दी गई थी। थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, और न ही कोई शव के बारे में पूछताछ के लिए पहुंचा है।