
खगड़िया / पटना । पटना से खगड़िया पहुंची निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने पहले गोगरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एससी सुमन को उसके आवास पर से 50 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। इसके बाद सिविल सर्जन कार्यालय के हेड क्लर्क राजेन्द्र सिन्हा को उसके आवास से 30 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। निगरानी की टीम ने गोगरी रेफरल अस्पताल की परिचारिका रूबी देवी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।

मुख्यालय के आदेश पर आरोपों की जांच और पूरे मामले की पड़ताल के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई थी। टीम का नेतृत्व डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह कर रहे थे, जिसके बाद बुधवार को यह टीम खगड़िया पहुंची। पहले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और फिर सिविल सर्जन कार्यालय में पूरा जाल बिछाकर कार्रवाई की। निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि गोगरी रेफरल अस्पताल की परिचारिका रूबी देवी का वेतन पिछले 6 महीने से रुका था। जब वह वेतन की मांग करने गई तो रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ एससी सुमन और प्रधान लिपिक राजेंद्र सिन्हा ने 50 हजार रिश्वत की मांग की। इसके बाद रूबी देवी ने निगरानी में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद निगरानी द्वारा आरोप सत्यापन करवाने पर शिकायत सही पाई गई। इसके बाद धावा दल का गठन किया गया। गठित ढाबा दल के द्वारा करवाई को अंजाम दिया है।