
पटना । भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के आठ अफसरों का तबादला कर दिया गया है। बिहार के नवादा, बांका, मधुबनी, अरवल और लखीसराय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी बदल दिए गए हैं। इस संबंध में गृह विभाग ने शनिवार की देर रात इसकी अधिसूचना जारी कर दी। जानकारी के अनुसार, बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के सहायक निदेशक हिमांशु शंकर त्रिवेदी को अरवल का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी तरह बांका के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता को बिहार पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक की नई जिम्मेदारी दी गई है।
नवादा की एसपी रहीं धूरत सायली सावलाराम को पद से हटाते हुए पदस्थापन की प्रतीक्षा में बिहार पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। मधुबनी के एसपी सत्य प्रकाश को बांका एसपी की कमान दी गई है। अरवल के एसपी राजीव रंजन अब गृह रक्षा वाहिनी मुख्यालय में समादेष्टा का पद संभालेंगे। इसके अलावा वह सहायक राज्य अग्निशाम पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। वहीं गौरव मंगला को नवादा का नया एसपी बनाया गया है। लखीसराय के एसपी सुशील कुमार को मधुबनी एसपी की कमान दी गई है। अभी तक आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस अधीक्षक रहे पंकज कुमार अब लखीसराय के नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। बिहार कैडर के 2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के अफसर और भागलपुर के पूर्वी क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुजीत कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। वह आसूचना ब्यूरो में उप निदेशक के पद पर योगदान देंगे। गृह विभाग ने उनको विरमित करते हुए अधिसूचना शुक्रवार को ही जारी कर दी थी।