कैसे हुई एक अफसर के आय में 229 फीसद की अप्रत्याशित बढ़ोतरी

पूर्णिया । भ्रष्टाचार में अखंड डूबे अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की टीम एक्शन के मूड में है। एक बार फिर आर्थिक अपराध इकाई पटना ने एक भ्रष्ट अधिकारी के द्वारा खड़े के गए काले साम्राज्य पर अपना हंटर चलाया है। खबर बिहार के पूर्णियां से है। जहां आर्थिक अपराध इकाई पटना की टीम ने डगरूआ प्रखंड विकास पदाधिकारी के कई ठिकानों पर छापा मारा है।इओयू की यह कार्रवाई डगरुआ बीडीओ अजय कुमार प्रिंस के पटना के दानापुर स्थित डिफेंस कॉलोनी, पश्चिम बंगाल के दालकोला स्थित मकान, पैतृक जिला वैशाली के कस्तूरी गांव और पूर्णियां जिले के डगरूआ प्रखंड कार्यालय में चल रही है।

दरअसल आर्थिक अपराध अपराध इकाई को सूचना मिली थी, कि डगरूआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस ने अपने पद का दुरुपयोग कर परिसंपत्तियां स्वयं और अपने परिजनों के नाम पर अर्जित कर रखी है। लिहाजा इसके सत्यापन की सूचना सही पाए जाने के बाद प्रिंस के विरुद्ध जांच शुरू की गई। मिली जानकारी के अनुसार इनकी परिसंपत्तियां न सिर्फ आय से अधिक पाई गई हैं। बल्कि इनकी संपत्ति करीब 229 फीसद तक बढ़ गई है।