
पूर्णिया। शहर के लाइन बिहार टॉकीज रोड स्थित शाहिद मेडिकल एजेंसी के स्टाप के साथ अपराधियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। साथ ही डराने की नीयत से जमीन पर दो फायरिंग भी की। घटना सोमवार रात्रि 9.30 बजे की है. पीड़ित मधुबनी निवासी मनोज ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र राजा कुमार ठाकुर बताया गया है। वहीं पीड़ित के द्वारा हमलावरों की पहचान की गई है। पीड़ित शाहिद मेडिकल एजेंसी के स्टाफ राजा कुमार ने बताया कि 9:30 बजे के करीब बाइक पर सवार होकर हमलावर मेडिकल एजेंसी पर पहुंचा और मारपीट करने लगा। मारपीट करते हुए कहा कि तुम्हारा मालिक से हमको 5 लाख का घटा है।इतने में दो हवाई फायरिंग कर दी। घटना की जानकारी के हाट थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद के हाट थाना की पुलिस मौके पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई और मेडिकल दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।