
पूर्णिया। हथियार लहराते हुए एक शख्स का फोटो तेजी से वायरल हो रहा हैं. वायरल फोटो नगर निगम वार्ड 26 अंतर्गत ततमा टोली छठ पोखर के एक शादी समारोह के बहुभोज का बताया जाता हैं। वायरल फोटो की पहचान नगर निगम 26 के वार्ड पार्षद प्रत्याशी पमपम मिश्रा के पति राजीव मिश्रा के रूप में हुई है। वही नगर निगम वार्ड 26 के वर्तमान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नवल किशोर राय राय ने वार्ड पार्षद प्रत्याशी पमपम मिश्रा के पति राजीव मिश्रा पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगाते हुए सहायक खजांची हाट थाना में आवेदन दिया है. मामलें को ततमा टोली छठ पोखर निवासी सह नगर निगम वार्ड 26 के वर्तमान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नवल किशोर राय ने बताया कि पड़ोस में शादी समारोह के एक बहुभोज में पूरा परिवार के सदस्य शामिल हुए थे।मेरे परिवार के सदस्य जैसे ही भोज खाकर पंडाल से निकले की वार्ड पार्षद प्रत्याशी पमपम मिश्रा के पति राजीव मिश्रा एवं उनके चाचा और दो नाबालिग लड़के हथियार से लैस होकर टावर तौर गोलियों से बारिश करने लगे.इस गोली कांड में मेरा छोटा भाई बाल किशोर राय बाल बाल गया. वहीं गोली चलाते हुए राजीव मिश्रा भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और कहा कि ज्यादा बोलेंगे तो जान से मार देंगे। उन्होंने कहा कि राजीव मिश्रा इस तरह के दबंगपन काफी दिनों से चल रहा हैं। इसके इस आंतक से मेरा पूरा डरा और सहमा हुआ है.गोली चलाने के बाद जो खोखा बरामद हुआ हैं वो भी पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. वहीं लगे आरोप पर नगर निगम वार्ड पार्षद प्रत्याशी पमपम मिश्रा के पति राजीव मिश्रा ने कहा कि राजनीतिक दुश्मनी के कारण इस तरह का आरोप लगा रहा हैं।विरोधियों के द्वारा जो फोटो वायरल किया है। वह बहुत पुराना है। वहीं मामलें को लेकर सहायक खजांची हाट थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि मामलें को लेकर आवेदन देने वाला है।आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई करेंगे ।