
पूर्णिया । सदर थाना क्षेत्र के रामबाग विद्यासागर स्कूल के पास दिनदहाड़े पल्सर बाइक पर सवार बदमाशों ने चाकू दिखा कर छात्र से 53 हजार रुपया छीनकर फरार हो गया।पीड़ित छात्र धमदाहा के दमगारा निवासी श्याम सुंदर यादव के पुत्र सुमन कुमार बताया जाता हैं। जो रामबाग गुमटी स्थित भाड़े के मकान रहकर पढ़ाई करता है। पीड़ित छात्र सुमन कुमार ने बताया कि कॉलेज फीस को लेकर सुबह 9:30 बजे के करीब रामबाग स्थित एसबीआई बैंक में डीडी बनाने के लिए पैदल ही जा रहे थे । इसी दौरान विद्यासागर स्कूल के पास पल्सर बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने आया और रुक कर कान में चाकू सटा दिया और कहा तुम्हारे पास जितना भी पैसा है निकालो नहीं तो जान से मार देंगे। इतने में दूसरे बदमाशों ने पैकेट जांच कर पैकेट में रखें 53 हजार रुपया निकाल लिया और मोबाइल छीनने का कोशिश करने लगा ।मोबाइल छीनने के दौरान मारपीट कर नीचे गिरा दिया। जैसे ही नीचे गिरे की दोनों बाइक पर सवार होकर पूर्णिया सिटी के तरफ भाग निकला। वही छिनतई लेकर सदर थाने में आवेदन दिया है। वहीं आवेदन मिलने के बाद सदर थाना के पुलिस मौके पहुंचकर मामले की छानबीन की है।