एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

सीवान/दरौंदा। थाना में सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। श्री सिन्हा ने मीडिया को दी जानकारी में कहा है कि बाल बंगरा के गौरी शंकर मांझी का लड़का अभिषेक कुमार जिला के टॉप टेन अपराधियों में है. उन्होंने कहा कि विगत दिनों दरौंदा थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर के समीप रेलवे ढाला के पास से उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक मोटरसाइकिल, कंपनी का टैब एवं एक बैग जिसमें 68300 रुपया नगद व मोबाइल लूट लिया था. इस मामले में तीन अपराधियों को पूर्व में ही गिरफ्तारी हो चुकी है।

गिरफ्तार अपराध कर्मी दरौंदा थाना क्षेत्र के बाल बांगरा गांव के शब्बू हुसैन के लड़के राजन हुसैन व असरफ अली के लड़का समीर अंसारी उर्फ नवाज आलम तथा सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के हनुमानगंज केसरी तिवारी टोला के प्रमोद तिवारी के लड़का प्रिंस तिवारी है. तीनों पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं के साथ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है. इस टॉप टेन अपराधी अभिषेक कुमार को पकड़ने के लिए डीएसपी राकेश कुमार रंजन ने टीम गठित किया था. जिसमे एसआई बिरजू कुमार, एसआई राज शेखर एवं एसआई स्मिता कुमारी शामिल थी. जिसने बुधवार की दोपहर में मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए उसके गांव बाल बंगरा से गिरफ्तार कर लिया. जिसके पूरी कारवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है.

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here