वारिस अली वरिष्ठ पत्रकार . जंगली चीता डेहरी ऑन सोन के लाल कॉलोनी स्थित एक पुलिसकर्मी के घर में जाकर सो गया घर की महिला के द्वारा अचानक देखे जाने के बाद दरवाजा बंद किया गया और पुलिस को सूचना दी गई तत्काल जिला के वन विभाग को खबर देकर रेस्क्यू करने का मजबूत प्रयास किया गया घर में ही गोली बेहोशी की दी गई लेकिन वह फेल हो गए चिता घर के बाथरूम के खिड़की को तोड़कर किसी तरह भाग निकला इसके बाद वन विभाग के सुरक्षाकर्मी बदहवास हो गए पटना का टीम रेस्क्यू करने के लिए पहुंचा लेकिन 24 घंटे बाद भी चीता का पकड़ से बाहर है प्राप्त खबर के अनुसार बुधवार को पूरा दिन डालमियानगर नगर क्षेत्र में चीता को घूमने का लोगों ने चर्चा किया किसी ने ड्रोन कैमरा चला कर उसका तस्वीर लिया और मोबाइल के माध्यम से वायरल किया गया .

आम जनता में दहशत बना हुआ है कब चीता हमला कर दे बहुत ही भयावह स्थिति में डालमियानगर के निवासी अभी भी जाग रहे हैं सुरक्षाकर्मियों द्वारा बाहर नहीं निकलने का और बच्चों एवं बूढ़ों को अकेले कहीं जाने के लिए मना किया है तस्वीर को देखने से लगता है कि दाहिना पैर उसका जख्मी हो चुका है और वह घायल अवस्था में है कुछ लोगों ने कहा कि शिवरात्रि में कुछ तो को रोकने की आवाज से लगा है कि सोने के किनारे किनारे वह डालमिया नगर पहुंचा है वैसे डालमिया नगर मॉडल स्कूल को बंद किया गया है वन विभाग के सुरक्षाकर्मी रिस्क में अभी भी परेशान दिख रहे हैं

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here