सोनभद्र संवाददाता,कोढ़ा/ कटिहार । गुरूवार को कटिहार गेराबारी सड़क मार्ग के कोलासी पुल के निकट स्कूल जाने के दौरान एक शिक्षिका की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के विषय में बताया जाता है की बीपीएससी की एक शिक्षिका निधि कुमारी उम्र 32 वर्ष अपनी दो वर्षीय बच्ची  हैप्पी कुमारी उर्फ वेंदाशी कुमारी  को गोद में लेकर अपने सहकर्मी कंप्यूटर शिक्षक सुरज कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर उत्क्रमित हाई विद्यालय मकईपुर विद्यालय पढ़ाने जा रही थी। शिक्षिका कोढ़ा कोलासी के  मकईपुर हाई स्कूल में कार्यरत थी, जिनका  ससुराल कुरथोल पटना एंव औरंगाबाद में माईके बताया जा रहा है ।  हाल के दिनों में ही बीपीएससी टीआरई वन पास कर कोढ़ा के मकई पुर हाई स्कूल में इनकी प्रतिनियुक्ति नवंबर 2023 में हुई थी । शिक्षिका के पति वेदप्रकाश हैदराबाद के किसी निजि कंपनी में कार्य करते हैं । इस दौरान कटिहार से गेराबारी की दिशा गुजर रही  बस चालक के द्वारा बस के आगे से गुजर रही आटो से आगे निकलने की होड़ में ओभरटेक किया जा रहा था ।ओभर टेक करने के क्रम में आटो के आगे से गुजर रही बाइक सवार शिक्षिका बस की चपेट में आ गया । जिससे की शिक्षिका निधि कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उनकी दो वर्षीय बच्ची व सहकर्मी बाइक चालक गंभीर रूप से चोटील हो गया।वहीं दुर्घटना की शोरगुल होने पर आसपास की ग्रामीणों की भीड़ दुर्घटना स्थल पर उमड़ पड़ी।

वहीं ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना कोलासी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोलासी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुट कर घायल बच्ची व उनके सहकर्मी शिक्षक को इलाज हेतु अस्पताल भेजने की कार्रवाई की ।जहां मेडिकल कॉलेज में बच्ची का भी इलाज के दौरान मौत हो गई।वहीं उनके सहकर्मी शिक्षक की स्थिति प्राथमिक उपचार के बाद सामान्य बताया जा रहा है।वहीं दुसरी और दुर्घटना की सूचना कोलासी पुलिस ने शिक्षिका के परिवारजनों को दी सूचना मिलते ही शिक्षिका के घर मातम छा गया साथ ही परिवारजनों के बीच कोहराम मच गया। वहीं इस घटित दुर्घटना को लेकर  शिक्षिका के परिवारजनों का रो रो कर हाल बेहाल है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here