सोनभद्र संवाददाता, मधुबनी।बिहार शिक्षा बोर्ड ने रविवार को मैट्रिक का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें जिले के सीमावर्ती लदनियां प्रखंड के सिधपा गांव निवासी अनाज के खुदरा कारोबारी मनोज कुमार पूर्वे के पुत्र सुमन कुमार पूर्वे को बिहार स्तर पर तीसरा रैंक प्राप्त हुआ है।उसे 486 अंक मिले हैं।सुमन ने अपनी मेहनत से जिले का नाम रौशन किया है। वो नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिधप-परसाही में नामांकित है। पढ़ाई कर सुमन कुमार आईएएस बन देश की सेवा करना चाहता है।शिक्षक की कमी के बीच सुमन कुमार पूर्वे की पढ़ाई सिधपा गांव स्थित स्थानीय कोचिंग संस्थान से होती रही है।उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व प्रमोद सिंह समेत अन्य गुरुजनों को दिया है। इस बाबत विद्यालय के एचएम शुभकांत पासवान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां छात्रों को सभी प्रकार की सुविधा देने की कोशिश की जाती रही है।आसपास के लोगों ने उसे बधाई दी है। बधाई देने वालों में शिक्षक रंजीत कुमार,प्रमोद कुमार, ब्रह्मदेव सिंह चाचा अशोक पूर्वे समेत सैंकड़ों लोग शामिल हैं।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here