पटना/ नवादा। नवादा जिले के नगर थाना में तैनात एसआई लालबाबू यादव को सोमवार को निगरानी विभाग ने 01 लाख रुपया घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि एसआई लाल बाबू यादव के द्वारा दहेज हत्या के एक मामले को रफा-दफा करने के लिए एक व्यक्ति से 01 लाख की मांग की गई थी । निगरानी के डीएसपी सह टीम प्रभारी पवन कुमार और डीएसपी जितेश पांडेय के नेतृत्व में टीम ने घूसखोर दारोगा(एसआई )को रिश्वत के पैसे के साथ दबोच लिया है।

निगरानी के अधिकारी अशोक प्रसाद ने बताया कि दहेज हत्या के मामले को रफा-दफा एसपी से कराने के नाम पर 01 लाख रूपया का मांग किया था । सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है रुपए लेकर वह शत प्रतिशत गारंटी के साथ एसपी से मामले को रफा-दफा करने की जिम्मेवारी लेने की बात कही थी। इसके बाद इस केस की सूचक ममता कुमारी ने पटना के निगरानी दफ्तर में 10 दिन पूर्व ही इस मामले की जानकारी दी थी. इसके बाद निगरानी की टीम ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और 4 दिन पूर्व ही इस केस का सत्यापन किया, जिसमें बात सच साबित हुई. इसके बाद सोमवार को निगरानी की टीम ने भ्रष्ट दरोगा के खिलाफ जाल बिछाया और सोमवार को नगर थाना के पीछे विन्देश्वरी दुबे द्वार, यमना पथ से रंगे हाथ गिरतार किया हैं। फिलहाल निगरानी की टीम भ्रष्ट दरोगा को आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ पटना लेकर चली गई ।इस रिश्वतखोरी की घटना नवादा के एसपी को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है ।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here