पटना। मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में निगरानी विभाग की टीम ने एक राजस्व कर्मचारी को 20 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। परिमार्जन करने के एवज में आरोपी राजस्व कर्मचारी महिला शोभा कुमारी से रिश्वत ले रहा था, तभी निगरानी की टीम ने उसे धर गिरफ्तार किया हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ पटना लेकर चली गई। जहां पूछताछ के बाद उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। दरअसल, हरनौत प्रखंड कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के पद पर तैनात संतोष कुमार नूरसराय थाना क्षेत्र के नूरसराय अंबानगर के रहने वाले छोटे लाल की पत्नी शोभा कुमारी से जमीन का परिमार्जन करने के अवज में 20 हजार रुपए की मांग कर रहा था। आरोपी राजस्व कर्मचारी द्वारा बार बार दबाव बनाने से परेशान शोभा कुमारी ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी। महिला के शिकायत पर निगरानी विभाग के द्वारा सत्यापन किया गया तो मामला सही पाया गया। उसके बाद निगरानी विभाग के द्वारा एक निगरानी डीएसपी शिव कुमार साह के नेतृत्व में एक धावा दल गठित किया गया। गठित धावा दल के द्वारा कर्रवाई करते हुए हरनौत ब्लॉक के पूरब पुराना थाना के पास के गली में 20 हजार रूपया घुस लेते राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार को गिरफ्तार कर पटना लेकर चली गई निगरानी की इस कार्रवाई के बाद ब्लॉक में तैनात अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here