Tuesday, May 14, 2024
More
    Home Blog

    खाना बनाने के दौरान लगी आग में झुलसने से मां समेत तीन मासूमों की मौत , गांव में पसरा मातम

    0

    किशनगंज/ पौआखाली/रणविजय:  जिले के नगर पंचायत पौआखाली में दर्दनाक हादसे में चार की मौत से कोहराम मच गया है। यहां नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 11 के ननकार गांव में खाना पकाने के दौरान रसोई गैस सिलिंडर लीकेज से लगी आग में झुलसकर मां सहित तीन मासूम बच्चों की पूर्णियां में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक में साहिबा पति अंसार आलम उम्र 30 वर्ष, अनीसा उम्र 8 वर्ष, अनीस उम्र 5 वर्ष, आरोसी 3 वर्ष शामिल है। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हालत में इलाजरत बताया जा रहा है। घटना के बाद घायलों को सबसे पहले इलाज के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली लाया गया जहां एंबुलेंस के जरिए किशनगंज रेफर किया गया फिर वहां से पूर्णियां रेफर कर दिया गया, जहां जीएमसीएच अस्पताल में इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई है। थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए घटना स्थल मे कैंप किए हुए है को सभी प्रकार के गतिविधियों पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है। वहीं मृतकों के गांव परिवार में कोहराम मचा है पूरे नगर में मातमी सन्नाटा पसरा है। उधर खबर की सूचना मिलते ही डीएम तुषार सिंगला ने पौआखाली के नानकार गांव हादसे का संज्ञान लेते हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपर समाहर्ता (आपदा) अमरेंद्र कुमार तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत पौआखाली कुमार ऋत्विक को घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिलने का निर्देश दिया है। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा की इस कठिन समय में जिला प्रशासन शोकाकुल परिवार के साथ है तथा आश्वाशन दिया है की मृतकों के आश्रितों को पात्रता अनुरूप सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द दिलाया जायेगा। साथ ही, जिला अंतर्गत गैस सिलेंडर से संबंधित घटना के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार को निर्देशित किया है कि वे गैस एजेंसियों के माध्यम से गैस सिलेंडर के रख रखाव और सावधानियों का व्यापक प्रचार प्रसार कराए।

    FacebookMastodonEmailShare

    पूर्णिया में पूर्व सांसद से आशीर्वाद लेने पहुंचे पप्पू यादव और बीमा भारती, पप्पू यादव ने छुए पैर

    0

    पूर्णिया। पूर्णिया लोक सभा सीट चर्चा का विषय का समय बन गया। जब महागठबंधन से राजद उम्मीदवार बीमा भारती और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अचानक पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह से आशीर्वाद लेने उनके निज आवास पर पहुंच गए। दोनों ने अपने अपने पक्ष में सहयोग मांगा है। दो बार पूर्णिया से सांसद रह चुके पूर्व कांग्रेस नेता पप्पू सिंह ने सोमवर रात्रि में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था। जिसके बाद से पूर्णिया में राजनीतिक माहौल की सर गर्मी बढ़ गई। सुबह होते ही पप्पू यादव ने पूर्व सांसद पप्पू सिंह के आवास पर पहुंचकर धंटो बातचीत की। पप्पू यादव ने पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह का पैर छू कर भी आशीर्वाद लिया। कयास लगाया जा रहा है कि पप्पू यादव लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व सांसद उदय सिंह पप्पू सिंह के आवास पर समर्थन की उम्मीद को लेकर पहुंचे थे। हालांकि पूर्व सांसद पप्पू सिंह ने पप्पू यादव को समर्थन देने की बात पर उन्होंने कहा कि जिनके चरित्र पर मुझे यकीन ना हो, उसके स्वास्थ्य का मैं अच्छी कामना कर सकता हूं । लेकिन पूर्णिया का नेतृत्व करने के लिए ऐसे व्यक्ति का मुझे आशीर्वाद मिलना कठिन होगा। साथ ही कांग्रेस छोड़ने का मुख्य कारण कांग्रेस में पप्पू यादव की एंट्री बताया था ।

    बीमा भारती ने पप्पू सिंह को बताया अपना अभिभावक

    वहीं पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह का  आशीर्वाद लेने पहुंची महागठबंधन से राजद उम्मीदवार बीमा भारती ने पप्पू सिंह को अपना अभिभावक बताया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद पप्पू सिंह मेरा अभिभावक है। मेरा घर है सब कुछ है यहां तो आना जरूरी है। उनका ही स्नेह प्यार जो कि मुझे मिलना चाहिए। स्नेह प्यार लेने के लिए यहां हम आए थे। पूर्व सांसद उदय सिंह ने साथ रहने का आश्वासन भी दिया है। बड़ों का आशीर्वाद ही महत्वपूर्ण होता है।

    नामांकन में शामिल होगें तेजस्वी यादव


    वही 3 अप्रैल यानी बुधवार को सभी को नामांकन में आने का अपील की है उन्होंने कहा कि हमारे नेता और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी हमारे नामांकन में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पप्पू सिंह एक बेटी की तरह मानते हैं उनका आशीर्वाद जरुर मिलेंगे और नामांकन में आने आग्रह भी किए हैं।

    FacebookMastodonEmailShare

    मैट्रिक बोर्ड में तीसरा रैंक लाकर लदनियां के सिधपा का सुमन कुमार पूर्वे बना स्टेट टॉपर ,प्रखंड सहित जिले का नाम किया रौशन,आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है सुमन

    0

    सोनभद्र संवाददाता, मधुबनी।बिहार शिक्षा बोर्ड ने रविवार को मैट्रिक का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें जिले के सीमावर्ती लदनियां प्रखंड के सिधपा गांव निवासी अनाज के खुदरा कारोबारी मनोज कुमार पूर्वे के पुत्र सुमन कुमार पूर्वे को बिहार स्तर पर तीसरा रैंक प्राप्त हुआ है।उसे 486 अंक मिले हैं।सुमन ने अपनी मेहनत से जिले का नाम रौशन किया है। वो नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिधप-परसाही में नामांकित है। पढ़ाई कर सुमन कुमार आईएएस बन देश की सेवा करना चाहता है।शिक्षक की कमी के बीच सुमन कुमार पूर्वे की पढ़ाई सिधपा गांव स्थित स्थानीय कोचिंग संस्थान से होती रही है।उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व प्रमोद सिंह समेत अन्य गुरुजनों को दिया है। इस बाबत विद्यालय के एचएम शुभकांत पासवान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां छात्रों को सभी प्रकार की सुविधा देने की कोशिश की जाती रही है।आसपास के लोगों ने उसे बधाई दी है। बधाई देने वालों में शिक्षक रंजीत कुमार,प्रमोद कुमार, ब्रह्मदेव सिंह चाचा अशोक पूर्वे समेत सैंकड़ों लोग शामिल हैं।

    FacebookMastodonEmailShare

    मां बोली बहन से कम नंबर आए तो घर से निकाल दूंगी , 489 नंबर लाकर किया बिहार टॉपर

    0
    टॉपर को परिवार के साथ मिठाई खिलाते हुए मां कुमकुम देवी

    पूर्णिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार पूर्णिया के लाल शिवांकर कुमार ने बाजी मारी है। वह बिहार बोर्ड के टॉपर बने हैं। उनके घर में बधाई देने वालों की भीड़ लग गई। शिवांकर कुमार ने कहा कि मुझे विश्वास था कि मेरा रिजल्ट बेहतर होगा। टॉपर बनकर काफी खुशी मिल रही है। मेरी सफलता में माता-पिता के साथ स्कूल और कोचिंग के शिक्षकों का योगदान रहा। शिवांकर के पिता संजय विश्वास प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं।  शिवांकर कुमार ने कहा कि तैयारी में शिक्षकों और परिवार को काफी साथ मिला। कितने घंटे पढाई करते थे? इस सवाल पर कहा कि मेरे लिए समय कभी मायने नहीं रखा। शिक्षक जैसा कहते और जो होम वर्क देते, उसे मैं समय पर पूरा करता। सिलेबस को सही समय पर खत्म करना पहली प्राथमिकता थी। इसके बाद अभ्यास पर काफी समय दिया। शिवांकर ने कहा कि मैं एनडीए की परीक्षा पासकर देश सेवा करना चाहता हूं।

    परिवार के साथ टॉपर शिवांकर


    मां बोली थी- घर से बाहर कर दूंगी

    शिवांकर की मां कुमकुम देवी ने कहा कि जब शिवांकर पेपर देकर आया तो मैंने उससे कहा कि बहन इंटर की परीक्षा में 416 अंक लेकर आई है। तुम्हारे अंक इससे कम आए तो तुम्हें घर से बाहर कर दूंगी। उन्होंंने कहा कि बिहार टॉपर होने से बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा विश्वास था कि मेरा बच्चा ऐसा करेगा। क्योंकि उसकी पढ़ाई देखकर हम परेशान हो जाते थे तो और कहते थे बेटा सो जाओ। लेकिन, वह काफी कम सोता था। खाना-पीना पर ध्यान नहीं सिर्फ पढ़ाई करता था। सात से आठ सिर्फ पढ़ाई करता था। जब बीच में जबरदस्ती कहते थे चलो कुछ फिजिकल काम लो। उन्होंने कहा कि शिवांकर खेल कूद से लेकर सब काम में एक्टिव रहते थे। शिवांकर के बड़े भाई आर्ट्स ड्राइंग में हैं। बड़ी बहन स्मृति कुमारी और छोटी बहन संजना कुमारी ने कहा कि हमे पूरा विश्वास था कि शिवांकर टॉपर बनेगा। लेकिन, यह हमने कभी नहीं सोचा था कि शिवांकर बिहार में टॉप करेगा।

    दिए गए प्रश्नों का लगातार अभ्यास करता गया

    पूर्णिया के कृष्णापुरी यादव टोला निवासी संजय विश्वास के पुत्र शिवांकर कुमार ने कहा कि विषय-वस्तु पर पकड़ बनाने के लिए एससीईआरटी की किताबों का ही सहारा लिया। स्कूल में शिक्षक जो भी बताते, उसे में नोट करता गया। दिए गए प्रश्नों का लगातार अभ्यास करता गया। वहीं शिवांकर के पिता संजय विश्वास ने कहा कि मेरी कोशिश रही कि हर हाल में घर में पढ़ाई का अच्छा माहौल दे सकूं। शिवांकर बचपन से ही पढ़ाई में अच्छा था। इसकी पढ़ाई में किसी तरह की कोई कमी न हो, इसके लिए हमलोगों ने पूरी कोशिश की। वह आगे चलकर देशसेवा करना चाहता है। शुंभाकर दो भाई और दो बहन में सबसे छोटा हैं। शुंभाकर की मां कुमकुम देवी सहित तमाम परिवार में खुशी का माहौल है।

    FacebookMastodonEmailShare

    सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत, पांच घायल, दो इलाजरत

    0

    घटना कुरसेला थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 स्थित गिट्टी प्लांट के समीप की

    सोनभद्र संवाददाता,कुरसेला/ कटिहार।कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 सड़क पर गिट्टी प्लांट के समीप गुरुवार की दोपहर एक हाईवा ने टोटो को पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे टोटो पलटने से टोटो पर सवार चालक सहित 8 लोग  गंभीर रूप से घायल हो गए।जबकि एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
    मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 31  गिट्टी प्लांट के समीप एक हाईवा ट्रक समेली से कुरसेला की ओर आ रहा था कि आगे चल रहे टोटो को पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे टोटो पलट गई। टोटो पर सवार एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गई।चालक सहित सात टोटो यात्री सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। तब तक सड़क पर आसपास लोगों की भीड़ लग गई सभी घायल  दर्द से चिल्ला रहे रहे थे। जानकारी पर पहुंची पुलिस व लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ,जहां डॉक्टर अमरलाल,फार्मासिस्ट अंकित ने घायल काजल कुमारी 13 वर्ष समेली चकला, बबिता कुमारी खैरा, विजय कुमार 24 वर्ष मीरा देवी 60 वर्ष ,डब्लू पंडित 35 वर्ष, राजेश कुमार 36 वर्ष   चालक छोटेलाल मंडल 38, ललिता देवी 28 का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां काजल कुमारी,विजय कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार भेज दिया। वहीं इस घटना में टोटो को कुर्सेला पुलिस ने जप्त कर थाना लाया तथा हाइवा ट्रक व  चालक फरार बताया जा रहा है।

    बता दे की कुर्सेला चौक से देवीपुर चौक तक दर्जनों अवैध धुलाई सर्विस सेंटर के द्वारा सड़क  के किनारे परिवहन धुलाई का कार्य नाबालिक बच्चों के द्वारा करवाया जाता है और सड़क पूरी तरह गीली रहती है जिससे आवागमन करने वाले छोटे बड़े वाहन सहित बाइक सवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहां धुलाई के दरमियान धुलाई पाइप नोजल पानी के प्रेशर से आवागमन करने वाले लोगों पर पड़ता है जिससे वह कभी कभी दिशाहीन होकर सड़क पर गिरकर जख्मी हो जाते हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देते हैं । जैसा कि बताया जा रहा है हाइवा की सड़क पर ही  धुलाई कर  कुरसेला की ओर जा रहा था ने टोटो को ठोकर मारी जिससे कि महिला की दर्दनाक मौत हुई है। वही आधा दर्जन से अधिक महिला, पुरुष व बच्चे घायल हो गए हैं। हालांकि सड़क दुर्घटना के बाद दर्जनों धुलाई सेंटर के लोग अपना अपना सेंटर बंद कर फरार हो गए हैं

    FacebookMastodonEmailShare

    लोकसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट

    0

    बिहार बीजेपी की लिस्ट में बक्सर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का नाम नहीं है। वहीं, नवादा से सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को बीजेपी ने टिकट दिया है। जबकि, मुजफ्फरपुर से सांसद रहे अजय निषाद पर इस बात पार्टी ने भरोसा नहीं किया है, बल्कि दूसरे निषाद राज भूषण निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, सासाराम से सांसद रहे छेदी पासवान भी बेटिकट हो गए हैं।इस बार पार्टी ने यहां से शिवेश राम को उम्मीदवार बनाया गया है।

    नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को लोकसभा की 111 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। जिसमें यूपी, बिहार, गुजरात, हरियाणा समेत कई राज्यों में उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बीजेपी की ओर से ये 5वीं लिस्ट जारी की गई है। बिहार में इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। सूची में राज्य के तीन मौजूदा उम्मीदवारों के नाम  नहीं है। जिसमें, बक्सर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का नाम भी शामिल है। जिन तीन सांसदों का टिकट कट गया है। उनमें बक्सर से अश्विनी चौबे के बदले मिथिलेश तिवारी, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद के बदले राजभूषण निषाद और सासाराम से छेदी पासवान के बदले शिवेश राम को टिकट दिया गया है।

    *बिहार में बीजेपी से इनको मिला टिकट, देखिए आप भी लिस्ट*

    पश्चिम चंपारण- डॉ. संजय जयसवाल।

    पूर्वी चंपारण- राधा मोहन सिंह।

    मधुबनी- अशोक कुमार यादव

    अररिया- प्रदीप कुमार सिंह

    दरभंगा- गोपाल जी ठाकुर।

    मुजफ्फरपुर- राजभूषण निषाद।

    महाराजगंज- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल।

    सारण- राजीव प्रताप रूडी।

    उजियारपुर- नित्यानंद राय।

    बेगूसराय- गिरिराज सिंह।

    पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद।

    पाटलिपुत्र- रामकृपाल यादव।

    आरा- आरके सिंह।

    बक्सर- मिथिलेश तिवारी।

    सासाराम- शिवेश राम।


    औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह।

    नवादा- विवेक ठाकुर।

    *इन्हें भी जानें*

    बिहार बीजेपी की लिस्ट में बक्सर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का नाम नहीं है। वहीं, नवादा से सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को बीजेपी ने टिकट दिया है। जबकि, मुजफ्फरपुर से सांसद रहे अजय निषाद पर इस बात पार्टी ने भरोसा नहीं किया है, बल्कि दूसरे निषाद राज भूषण निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, सासाराम से सांसद रहे छेदी पासवान भी बेटिकट हो गए हैं।इस बार पार्टी ने यहां से शिवेश राम को उम्मीदवार बनाया गया है।

    FacebookMastodonEmailShare

    सड़क हादसे में बीपीएससी शिक्षिका की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, 2 वर्षीय बच्ची की भी इलाज के दौरान मौत

    0

    सोनभद्र संवाददाता,कोढ़ा/ कटिहार । गुरूवार को कटिहार गेराबारी सड़क मार्ग के कोलासी पुल के निकट स्कूल जाने के दौरान एक शिक्षिका की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के विषय में बताया जाता है की बीपीएससी की एक शिक्षिका निधि कुमारी उम्र 32 वर्ष अपनी दो वर्षीय बच्ची  हैप्पी कुमारी उर्फ वेंदाशी कुमारी  को गोद में लेकर अपने सहकर्मी कंप्यूटर शिक्षक सुरज कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर उत्क्रमित हाई विद्यालय मकईपुर विद्यालय पढ़ाने जा रही थी। शिक्षिका कोढ़ा कोलासी के  मकईपुर हाई स्कूल में कार्यरत थी, जिनका  ससुराल कुरथोल पटना एंव औरंगाबाद में माईके बताया जा रहा है ।  हाल के दिनों में ही बीपीएससी टीआरई वन पास कर कोढ़ा के मकई पुर हाई स्कूल में इनकी प्रतिनियुक्ति नवंबर 2023 में हुई थी । शिक्षिका के पति वेदप्रकाश हैदराबाद के किसी निजि कंपनी में कार्य करते हैं । इस दौरान कटिहार से गेराबारी की दिशा गुजर रही  बस चालक के द्वारा बस के आगे से गुजर रही आटो से आगे निकलने की होड़ में ओभरटेक किया जा रहा था ।ओभर टेक करने के क्रम में आटो के आगे से गुजर रही बाइक सवार शिक्षिका बस की चपेट में आ गया । जिससे की शिक्षिका निधि कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उनकी दो वर्षीय बच्ची व सहकर्मी बाइक चालक गंभीर रूप से चोटील हो गया।वहीं दुर्घटना की शोरगुल होने पर आसपास की ग्रामीणों की भीड़ दुर्घटना स्थल पर उमड़ पड़ी।

    वहीं ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना कोलासी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोलासी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुट कर घायल बच्ची व उनके सहकर्मी शिक्षक को इलाज हेतु अस्पताल भेजने की कार्रवाई की ।जहां मेडिकल कॉलेज में बच्ची का भी इलाज के दौरान मौत हो गई।वहीं उनके सहकर्मी शिक्षक की स्थिति प्राथमिक उपचार के बाद सामान्य बताया जा रहा है।वहीं दुसरी और दुर्घटना की सूचना कोलासी पुलिस ने शिक्षिका के परिवारजनों को दी सूचना मिलते ही शिक्षिका के घर मातम छा गया साथ ही परिवारजनों के बीच कोहराम मच गया। वहीं इस घटित दुर्घटना को लेकर  शिक्षिका के परिवारजनों का रो रो कर हाल बेहाल है।

    FacebookMastodonEmailShare

    पूर्णिया में अवैध संबंध में पत्नी ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर की पति की हत्या, महिला गिरफ्तार

    0

    पूर्णिया। पूर्णिया में अवैध संबंध में पत्नी ने अपने प्रेमी और  भाई के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पुलिस आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के मेहता चौक की है। जहां के अवैध संबंध का पता लगने पर मृतक ने अपने पत्नी को प्रेमी के साथ भेजने वाला था इसी बात से नाराज होकर पत्नी ने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी और अपने बचाव को लेकर महिला ने पति को सीढ़ी से गिरने की बात कहने लगी। मृतक की महचान मेहता चौंक निवासी अगम लाल मेहता के पुत्र प्रदीप कुमार मेहता (50 वर्ष) के रुप में की गई हैं। वहीं आरोपी पत्नी शितम सोनी और  प्रेमी नीतेश निराला है।

    घटना के संबंध परिजनों ने बताया कि प्रदीप कुमार उत्तरप्रदेश में प्राइवेट जॉब करते हैं। वहीं पर अपने पत्नी शितम सोनी और बाल बच्चा के साथ रहते थे। पांच साल पूर्व यूपी में पत्नी के गलत लक्षण के कारण यूपी में जॉब से रिजाइन कर अपने घर मेहता चौंक आ गए और मेहता चौक पर ही रहने लगे। मेहता चौंक पर सुहानी हार्डवेयर नामक अपना शॉप खोल लिया। और पत्नी घर में ही रहती थी। इसी दौरान नीतीश निराला नामक युवक करीब दो साल से पानी देने के लिए घर आता था। पानी देते देते ही नीतीश निराला और मृतक की पत्नी से प्रेम हो गया। इस बात की जानकारी 15 दिन पूर्व ही मृतक प्रदीप कुमार को चला तो वह परेशान हो गया।

    परिजनों ने बताया कि प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने के बाद मृतक अपने परिजनों के साथ मिलकर बात विचार किया और अपने पत्नी शितम सोनी और प्रेमी नीतीश निराला के साथ भेजने का फैसला लिया। जिसको लेकर रविवार को ही घर पर पंचायत बैठने वाला था। इस बात की जानकारी प्रेमी और मृतक के ससुराल वालों को पता चला तो नागवार गुजरा । उन्होेंने बताया कि पति के इसी बात से नाराज होकर महिला ने अपने प्रेमी और अपने  दो भाई के साथ  मिलकर घटना कारित करने की प्लान बनाया और शुक्रवार रात्रि में सभी ने मिलकर प्रदीप कुमार को गला दबाकर कर हत्या कर दी।

    पति के मौत के बाद पत्नी ने अपने प्रेमी और मायके वालों को वहां से भगा दिया। सभी के भागने के बाद महिला ने सिद्धि से गिर जाने का हल्ला करने लगा।हल्ला की आवाज सुनकर सभी परिजन घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा की प्रदीप कुमार मृत अवस्था में पड़ा हुआ था और गले पर गला दबाने का निशान था। वहीं परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया।l

    वहीं, मधुबनी थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि  महिला ने प्रेम प्रसंग में अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया हैं। वहीं आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। आरोपी प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं। फिलहाल परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया है।आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

    FacebookMastodonEmailShare

    लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल होगा ऐलान

    0

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल  यानी 16 मार्च को ऐलान होगा। चुनाव आयोग शनिवार दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग ने एक्स पर पोस्ट कर लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जानकारी दी है। चुनाव आयोग ने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट कर कहा, ‘लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। इसे चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।’ सूत्रों का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव 7-8 चरणों में हो सकते हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए सारी तैयारी पूरी हो गई है और चुनाव आयोग ने इसकी समीक्षा भी पूरी कर ली है।

    इससे पहले गुरुवार को नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के बाद आज इन्होंने पदभार संभाल लिया. चीफ इलेक्शन कमीश्नर राजीव कुमार ने शुक्रवार सुबह दोनों चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू का स्वागत किया. दोनों के पदभार संभालने के बाद आज ही 11 बजे के आसपास चुनाव आयोग की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की गई।इस दौरान दोनों चुनाव आयुक्तों ने सीईसी के साथ चुनाव कार्यक्रम को निर्णायक रूप देने पर मंथन किया.

    FacebookMastodonEmailShare

    सोए अवस्था में युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर किया घायल

    0

    बेलदौर। बेलदौर नगर पंचायत के कबीर मठ में अज्ञात अपराधियों ने बीती रात को सोए अवस्था में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान कबीर मठ निवासी मो नजीर का 23 वर्षीय पुत्र कलामुद्दीन के रूप में हुई है। घायल को आनन फानन में इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी में भर्ती किया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेगुसराय रेफर कर दिया गया है। इधर घायल युवक ने पुलिस को बताया कि वह बासा पर सोया हुआ था। इसी दौरान अपराधियों ने उसके पंजरा में गोली मार दिया। जब उसने हल्ला किया तो सभी अपराधी भागने में सफल रहा। अब बेलदौर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घायल युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इधर घटना में घायल का इलाज के लिए बेलदौर बाजार में ग्रामीणों द्वारा भिक्षाटन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घायल युवक काफी गरीब है। उसे इलाज के लिए रुपया नहीं है। यही कारण ग्रामीणों। द्वारा इलाज के लिए भिक्षाटन के माध्यम से पैसा जुटाया जा रहा है।

    FacebookMastodonEmailShare