• सिलीगुड़ी के एडीजी और पूर्णिया के आईजी के अलावा 1 दर्जन से अधिक जिलों के एसपी थे मौजूद
  • पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के मद्देनजर ससमय इलाकों पर लगाए जाएंगे नाका

पूर्णिया। सोमवार को बॉर्डर कोऑर्डिनेशन की मीटिंग पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में सिल्लीगुड़ी लॉ एंड ऑर्डर एडीजी अजय कुमार और पूर्णिया आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पश्चिम बंगाल की सीमा से सटने वाले पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले के पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे।

बैठक में आठ जुलाई को पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर बातें हुई। इस दौरान दोनों राज्यों के सीमाई इलाकों के अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान भी किया गया। चुनाव के मद्देनजर 3 दिन पूर्व से ही सीमाई इलाकों पर पुलिस का नाका लगाने को लेकर दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच सहमति बनी है। कुछ विशेष ऐसे अपराधी जो पिछले कई माह से दोनों राज्यों की सीमा में शरण ले कर रह रहा है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here