पूर्णिया। चाय की ग्राहक बढ़ाने को लेकर चाय दुकानदार ने चाय में ही अफीम मिलाना शुरू कर दिया और पुलिस को चकमा देने के लिए चाय दुकानदार अपनी कार का इस्तेमाल अफीम की तस्करी और डिलीवरी के लिए करता था ।जिसे मुफस्सिल पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग करने के क्रम में कार से एक युवक को 64.6 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान गुलाबबाग वार्ड 38 निवासी मंटू जायसवाल के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ प्रिंस कुमार जायसवाल के रूप में की गई हैं। मामले की जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि रविवार की रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति उजला रंग के फॉर्ड कंपनी के कार से स्मैक या अफीम पदार्थ लेकर कटिहार से पूर्णिया की तरफ जा रहा है। तभी सतडोभ स्थित श्रीराम यार्ड के पास वाहनों की जांच करने लगे । इसी क्रम में एक उजला रंग के फॉर्ड कंपनी की कार कटिहार की ओर से आता दिखा। उक्त वाहन के रुकने पर वाहन में चालक सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ पाया गया, जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम प्रिंस कुमार उर्फ प्रिंस कुमार जायसवाल पिता मंटू जायसवाल निवासी गुलाबबाग वार्ड नंबर बताया। वहीं जब उसकी कार बीआर 11 एपी 6308 अंकित है की तलाशी के दौरान उक्त कार के पिछले सीट के कवर से अफीम जैसा पदार्थ बरामद हुआ। साथ ही इलेक्ट्रोनिक तराजू भी बरामद हुआ हैं। अफीम का वजन करने पर उसका वजन 64.6 ग्राम पाया गया। पकड़ाये युवक से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि बरामद पदार्थ अफीम है, जिसे वह बंगाल से खरीद कर लाता है तथा चोरी छिपे जलालगढ़ सीमा स्थित अपने चाय के दुकान में बेचते हैं। चाय में भी मिलाकर ग्राहक को दिया जाता है, जिससे ग्राहकों की इसकी आदत हो जाती है एवं अच्छी बिक्री होती है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here