पटना : 76 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर के पुलिस पदाधिकारी को प्रत्येक वर्ष मेडल से सम्मानित किया जाता है। इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मधुबनी जिला के तेजतर्रार एसपी सुशील कुमार को पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री आवर्ड( PMG) मिला हैं।आपको बता दें कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मात्र बिहार के दो पुलिसकर्मियों को ही पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड मिला हैं। जबकि पुलिस मेडल फॉर मेरीटोरियस सर्विस के लिए 17 लोगों को अवार्ड दिया गया है।

पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड मिलने पर मधुबनी जिले साहित चाहने वालों में खुशी का माहौल है। बता दें कि मधुबनी एसपी सुशील कुमार, पूर्णिया में अपर पुलिस अधीक्षक, गया में एसडीपीओ और लखीसराय में एसपी का पदभार संभाल चुके हैं। एसपी सुशील कुमार नाम से नहीं बल्कि अपनी कामों से जाने जाते हैं। एसपी सुशील कुमार ने मधुबनी, लखीसराय, गया और पूर्णिया में विभिन्न अपराधिक घटनाएं का उद्भेदन बहुत ही सलर तरीके से किया हैं। अवार्ड मिलने पर सूचना पर एसपी सुशील कुमार को फोन कॉल्स, सोशल मीडिया के जरिए से उनके बधाई रहें है ।

FacebookMastodonEmailShare

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here