बिहार में बढ़ती सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में 4928 लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई. ताजा मामला पटना के पास नौबतपुर का है. नौबतपुर में सुबह के समय छत्तीसगढ़ से पटना जा रही यात्री की बस अचानक पेड़ से टकरा गई. टक्कजर इतना जबरदस्त था कि आगे से पूरा बस छतिग्रस्त हो गया. 

तेज रफ्तार बस का संतुलन बिगड़ा और हो गई दुर्घटना 

नौबतपुर थानाक्षेत्र के विक्रम मोड़ के पास हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहां स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया. प्राथमिक जांच के बाद उन्हें पटना एम्स रेफर कर दिया गया. मीडिया के अनुसार, छत्तीसगढ़ से पटना जाने वाली यात्री बस हर दिन इसी इलाके से होते हुए पटना जाती थी. लेकिन आज सुबह तेज रफ्तार से चल रही बस का संतुलन बिगड़ा और विक्रम मोड़ के पास सड़क किनारे बस की पेड़ से टक्कर हो गई. 

18 लोग घायल, एक भी जान की क्षति नहीं 

बता दें कि इस दुर्घटना में 18 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल सभी घायलों को पटना एम्स में एडमिट किया गया है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. हालांकि, इस घटना में किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा है. 

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here