स्टेशन परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

किशनगंज /सागर चन्द्रा। खुफिया एजेंसियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेलवेस्टेशनों और रेलवे लाइनों को आतंकवादी संगठनों द्वारा निशाना बनाए जाने का अलर्ट जारी किए जाने के बाद आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट मोड में आ गई है। रविवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर और रेल थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ व जीआरपी अधिकारी और जवानों ने रेलवे स्टेशन परिसर में जांच अभियान चलाया। इस दौरान शहर होकर गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों की भी जांच की गई। यात्रियों के सामान की जांच के लिए स्वान दस्ता की मदद ली गई। इस दौरान स्वान दस्ता ने ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के साथ साथ प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों के सामान की जांच की। साथ ही रेलवेस्टेशन परिसर के साथ साथ रेल पटरियों के आसपास भी स्वान दस्ता की मदद से जांच की गई। हालांकि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु के बरामद नहीं होने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर और रेल थानाध्यक्ष यात्रियों से सतर्कता बरते जाने की अपील करते दिखे। इसके साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को लावारिस वस्तुओं को नहीं छूने की अपील की जा रही थी। साथ ही नशा खुरानी गिरोह से बचने की भी सलाह दी जा रही थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी व जवान आपस में सामंजस्य स्थापित कर रेलवे स्टेशन परिसर में आने और जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रख रहे हैं। अभी से पूरे स्टेशन परिसर की फूलप्रूफ सुरक्षा कर दी गई है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here