खगड़िया। रक्षा एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के आमंत्रण पर “वीरगाथा प्रोजेक्ट 3.0” के सुपर – 100 की विजेता छात्रा प्रांजलि राज अपने अभिभावक के साथ 75 वें गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल होने अपने विद्यालय नोट्रेडम अकादमी मुंगेर के प्राचार्या सिस्टर सोनिया से आशीर्वाद प्राप्त कर पटना स्पाइस जेट विमान से दिल्ली के लिये बुधवार को रवाना हो गई है ।
बताते चलें कि मुंगेर नोट्रेडम अकादमी विजेता छात्रा सह हंसपुरी घराना की बेटी प्रांजलि राज पूरे देश भर के सुपर – 100 विजेता में से एक है जो मुंगेर (बिहार) सीतापुर ( उत्तर प्रदेश) और दादरा नागर हवेली तीनों मिलाकर मुंगेर बिहार से इक मात्र डॉक्यूमेंट्री वीडियो “देश के स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय आदिवासी समुदाय की भूमिका” विषय पर विजेता घोषित किया गया है जिन्हें इस गणतंत्र दिवस परेड के समारोह में तीन दिनों तक अतिथि के रूप शामिल होकर विभिन्न राज्यों की झांकियों, सेना के तीनों अंगों के वीर जवानों का प्रदर्शन और साँस्कृतिक गतिविधियों को देखने समझने का अवसर मिलेगा ।प्रांजलि राज के द्वारा तैयार कलात्मक और रचनात्मक वीरगाथा से जुड़ी कहानी डॉक्यूमेंट्री वीडियो का प्रजेंटेशन भी किया जाएगा ।साथ ही साथ शिक्षा एवं रक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित होने का मौका मिलेगा जो मुंगेर जिले के साथ पूरे बिहार लिए गौरव की बात है ।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here