पुलिस मुख्यालय पटना के द्वारा किया गया है पुलिस कर्मियों का रेंज ट्रांसफर

पूर्णिया। पिछले कई वर्षों से जमे पुलिस कर्मियों का रेंज ट्रांसफर पुलिस मुख्यालय पटना के द्वारा कर दिया गया है। जिले के 75 पुलिस कर्मियों का रेंज ट्रांसफर हुआ है। इस मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई है। इनमें से कई ऐसे पुलिसकर्मी है जो पिछले एक दशक से सीमांचल के ही चारों जिलों में चक्कर लगा रहे थे। इस तरह के चिन्हित पुलिस कर्मियों के रेंज ट्रांसफर होने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस कार्यालय में भी हलचल तेज हो गई है। कई पुलिस कर्मी अब थानाध्यक्ष बनने के लिए भी जुगाड़ लगाने लगे हैं। रेंज ट्रांसफर होने के बाद जिले के एक दर्जन के करीब थानाध्यक्ष का पद भी खाली हो जाएगा। हालांकि पुलिस अधीक्षक के द्वारा अभी से ही नए थानाध्यक्षों की पदस्थापना को लेकर स्क्रीनिंग करने का काम शुरू कर दिया गया है। बताया जाता है कि अधिकांश तेज तर्रार पुलिस कर्मियों को ही थानाध्यक्ष बनाए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक के द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। इस तरह के मामलों को लेकर पुलिसकर्मी अपने ट्रांसफर हुए जगह में जाने को लेकर भी तैयारी शुरू कर दिया है। पुलिस मुख्यालय के द्वारा सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी सूरत में रेंज ट्रांसफर किए गए पुलिस कर्मियों को जिला में नहीं रुकना है । इस तरह के तमाम सख्त हिदायत संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को पुलिस मुख्यालय के द्वारा दे दी गई है। मरंगा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को खगड़िया, सुभाष कुमार मंडल को भोजपुर, परितोष कुमार दास को भागलपुर, धर्मेंद्र कुमार को भागलपुर, मदन कुमार को पश्चिम चंपारण भेजा गया है।

.जिले के 75 कर्मियों का हुआ है रेंज ट्रांसफर

पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने बताया कि जिले के 75 की संख्या में पुलिस कर्मियों का रेंज ट्रांसफर पुलिस मुख्यालय पटना के द्वारा किया गया है। रेंज ट्रांसफर हुए पुलिसकर्मियों को वीरमीत करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here