कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): कैमूर जिला परिषद भाग 3 के जिला पार्षद चर्चित युवा समाजसेवी और बसपा नेता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जिप कैबिनेट में गठित जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे। इस बारे में मीडिया को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य ने कहा कि जिला परिषद में हो रहे अंतर्कलह की वजह से इस पद से इस्तीफा दे रहा हूं। वर्तमान में जिला परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव आने से जिला परिषद की सरकार भी स्थिर नहीं है। शुक्रवार दोपहर 1 बजे जिला पदाधिकारी कैमूर के यहां अपना इस्तीफा दूंगा। बता दें कि वर्तमान समय में कैमूर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह जिला शिक्षा समिति कैमूर के अध्यक्ष पद पर भी है। जिला परिषद में अंतर्कलह के चलते जिला परिषद के कैबिनेट से इस्तीफा दे रहे है।गौरतलब हो कि कैमूर जिला परिषद में इन दोनों अविश्वास प्रस्ताव भी वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह के विरुद्ध लाया गया है। जिला परिषद में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है। इसके अलावा जिला परिषद उपाध्यक्ष के विरुद्ध भी अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। राजनीतिक जोड़-तोड़ का खेल जिला परिषद में शुरू हो चुका है। इसी बीच चर्चित युवा समाजसेवी जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के स्थायी समिति के पद से इस्तीफा देने की खबर से चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here