पूर्णिया. पूर्णिया डीआईजी ने निगरानी के हत्थे चढ़े दरोगा को सेवा से बर्खास्त कर दिया हैं। बताया जाता हैं जिले के बायसी थाना में पदस्थापित तत्कालीन पुलिस अवर निरीक्षक प्रणय मरांडी को निगरानी टीम के गठित धावा दल के द्वारा 17 जून 2022 को परिवादी उबैदुर रहमान से 35 हज़ार  रुपया रिश्वत लेते हुए व्यवहार न्यायालय  पूर्णिया के पश्चिमी गेट नंबर 3 के सामने चाय नाश्ता की दुकान से रंगे हाथों गिरफ्तार कर किया गया था। गिरफ्तार अवर निरीक्षक को विशेष न्यायाधीश निगरानी भागलपुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था।जहां से न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा भागलपुर भेजा गया था।इस संदर्भ में निगरानी थाना कांड संख्या 27/22 दर्ज किया गया।साथ ही अभियुक्त प्रणय मरांडी के विरुद्ध पूर्णिया जिला विभागीय जांच कार्यवाही संचालित किया गया। विभागीय जांच संचालन उपरांत उपरोक्त आरोप में प्रणय मरांडी को दोषी पाया गया. पूर्णिया क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक विकास कुमार के द्वारा तत्काल प्रभाव से 10 जनवरी को सेवा से बर्खास्त किया गया है।गौरतलब है कि बायसी थाना के तत्कालीन पुलिस अवर निरीक्षक प्रणय मरांडी ने विपक्षी के पोस्को एक्ट के तहत दर्ज एक केस को कमजोर करने के लिए एक पक्ष से 35 हजार रूपये की मांग की थी.बायसी थाना के चोपड़ा निवासी उबेदुर रहमान ने इस संबंध में निगरानी विभाग,पटना को लिखित शिकायत की थी.शिकायत के सत्यापन के बाद विभाग के धावा दल ने प्रणय मरांडी को 35 हजार घुस लेते रंगे हाथ दबोच लिया था।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here