किशनगंज /सागर चन्द्रा । भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर सीमा क्षेत्र स्थित एक घर से सांप का जहर बरामद किया है। बरामद जहर एक जार में रखा हुआ था जिसकी अनुमानित कीमत 12 करोड़ रूपए बताई जाती है ।मालूम हो की  उत्तर बंगाल फ्रंटियर के  61 बटालियन बीएसएफ की बीओपी श्रीरामपुर के सर्तक सीमा प्रहरियों ने एक विशेष तलाशी अभियान चलाया । तलाशी अभियान में तपन अधिकारी (50 वर्ष) पुत्र बुधनाथ अधिकारी, निवासी ग्राम-जमालपुर, पश्चिम बंगाल के घर की तलाशी के दौरान, बीएसएफ पार्टी ने घर की बालकनी से लगभग 2.350 किलोग्राम (तरल रूप में) एक सांप के जहर का जार बरामद किया। सांप के जहर का यह जार डिस्पोजल पॉली बैग में लपेटा हुआ था। जब्त किए गए इस सांप के जहर के जार की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार लगभग 12 करोड़ है।

इसके बाद, बीएसएफ पार्टी ने स्नेक वेनम जार जब्त कर लिया और तपन अधिकारी को गिरफ्तार कऱ लिया ।गिरफ्तार तपन अधिकारी ने खुलासा किया कि जब्त किया गया सांप के जहर का जार एक बांग्लादेशी नागरिक कालू मंडल पुत्र खलील मंडल निवासी ग्राम-गौलापाड़ा, पीएस-बीरमपुर, जिला-दिनाजपुर (बांग्लादेश) से अवैध रूप से प्राप्त किया गया था और गुप्त रूप से उसके घर में छिपाया हुआ था।गिरफ्तार व्यक्ति को जब्त किए गए सांप के जहर के जार के साथ वन विभाग को सौंप दिया गया है ।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here