बिहार डेस्क। बिहार में बढ़ रही ठण्ड के बिच एक और डराने वाली खबर सामने आ रही है , मौसम विभाग ने पटना समेत कई जिलों में शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिन ठण्ड से स्थिति और बिगड़ने की सम्भावना है।इस दौरान पश्चिम ,उत्तर और दक्षिण बिहार के कई इलाकों में भयानक शीतलहर की स्तिथि बनी रहेगी एवं अन्य इलाको में कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विभोग के सक्रिय होने की वजह से 29 जनवरी तक ठण्ड से स्तिथि गंभीर बनी रहेगी। आपको बता दें की बीते 24 घंटो में ठण्ड के प्रकोप से 5 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। मौसम विभाग ने सोमवार तक बिहार में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक बच्चों और बुजुर्गों को ठण्ड से बचने की एवं गर्म पेय पदार्थ इस्तेमाल करने की हिदायत दी है। कुल 26 में आज शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार तक यह स्तिथि बनी रहने की सम्भावना जताई जा रही है।

इन जिलों में किया गया है रेड अलर्ट
पटना , गया , जहानाबाद , नालंदा , शेखपुरा , लखीसराय , नवादा , औरंगाबाद , अरवल , रोहतास , कैमूर , बक्सर , भोजपुर , सारण , वैशाली , समस्तीपुर , बेगूसराय , दरभंगा , मुजफ्फरपुर , सिवान , गोपालगंज , पूर्वी चम्पारण , पश्चिम चम्पारण , शिवहर और मधुबनी

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here