कैमूर। शिक्षा तनावमुक्त और क्रोध मुक्त होना चाहिए. उस परिवेश में बच्चे काफी तेजी से सीखते हैं और जीवन के प्रत्येक क्षेत्रों में आगे बढ़ते हैं।भारत भगवान बुद्ध की धरती है। उनके विचारों पर चलकर जीवन के क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है।भारत कोरिया का संबंध पुराना रहा है।आपसी प्रेम और शांति के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है।उक्त बातें दक्षिण कोरिया से आए बौद्ध भिक्षु एवं भारत कोरिया मित्र संघ के अध्यक्ष एवं भिख्खु धम्मादीपा ने मानव भारती हेरीटेज स्कूल चांद में आयोजित समारोह के दौरान कही।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का मार्ग बनाकर भारत देश को आजाद करने में अपनी अहम भूमिका निभाई।उसी मार्ग पर चलकर दक्षिण कोरिया ने भी अपने को आजाद की किया।समारोह को संबोधित करते हुए बच्चों एवं शिक्षकों को बुद्ध जी के ज्ञान दर्शन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया और शांति अहिंसा तथा आपसी भाईचारा के साथ जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने का संदेश दिया।गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मानव भारती हेरीटेज स्कूल चांद में दक्षिण कोरिया से आए बौद्ध भिक्षु ने सभा को संबोधित किया और बच्चों से विस्तार से बातचीत किया। साथ ही ध्यान साधना के महत्व पर चर्चा की. इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।आयोजित समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के सचिव धनंजय पांडे एवं संचालन गोविंद प्रसाद ने किया। उन्होंने छात्रों को बताया की उनकी अगली यात्रा में कुछ कोरियन भाषा के शिक्षक और छात्र भी आयेंगे। जिससे यहाँ के छात्रों को कोरियन एवं कोरिया के छात्रों को हिन्दी सिखने का अवसर भी मिलेगा। आपस में एक दूसरे की संस्कृति से परिचित होने का अवसर भी मिलेगा।भविष्य में मानव भारती के छात्रों को कोरिया जाने का भी अवसर मिलेगा। मौके पर प्राचार्य विकास कुमार पांडेय,कैप्टन मिथिलेश सिंह विपिन सिंह, विनय पांडेय,सहित सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here