पूर्णिया। बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनते ही पूर्णिया सहित सीमांचल वासियों को रेलवे मंत्रालय से बड़ी सौगात मिली है। पूर्णिया की जनता की चिरलंबित मांग अब पूरी हो गई। पूर्णिया की जनता अब सीधे ट्रेन से पटना आ-जा सकेंगे। जनहित और जनसेवा एक्सप्रेस का पूर्णिया कोर्ट तक विस्तार किया हैं। अब जनहित एक्सप्रेस सप्ताह में 5 दिन मधेपुरा से बनमनखी होते हुए पूर्णिया कोर्ट तक जायेगी। जबकि जनसेवा एक्सप्रेस बनमनखी के बदले पूर्णिया कोर्ट तक जाएगी।

जिसको लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के तरफ हरी झंडी भी मिल गई हैं ।जनहित एक्सप्रेस ट्रेन वर्तमान में सहरसा से पाटलिपुत्र के बीच चलती है। यही ट्रेन है जिसका विस्तार पूर्णिया कोर्ट तक किया गया है। बता दें इससे पहले पटना के लिए पूर्णिया से सीधी कोई रेल सेवा नहीं थे । जिससे आम जानता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।अब पूर्णिया की जनता जनसेवा और जनहित एक्सप्रेस ट्रेन को पूर्णिया कोर्ट तक विस्तार होने से सीधे कम पैसे में पटना तक जायेगी। साथ ही विकास की रफ्तार भी तेज होगी।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here