कैमुर। जिले के सुभम दूबे ने जी-20 के सहभागी समूह सिविल-20 (सी-20) का तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में लिया हिस्सा। सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की।, इस अवसर पर माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा), राजस्थान की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, प्रिंसिपल को-ऑर्डिनेटर शेरपा विजय नांबियार, मेक्सिको दूतावास के राजदूत फेडरिको सालास लोटफे समेत कई हस्तियां मौजूद रही।

वहीं दुबे ने नदियों के पुनरजीवन एवं जल संरक्षण विषय पर अपने विचार रखा, फ्रांस की प्रतिनिधि मंत्री एलिसाबेथ मोरेनो से पारंपरिक कला, शिल्प और संस्कृति का संरक्षण के पारंपरिक और नवीन तरीकों पर चर्चा की एवं Y-20 के अध्ययक्ष अनमोल सोभीत से अपने जिला एवं राज्य के युवाओं की स्थिति पर चर्चा की। दूसरे और तीसरे दिन विभिन्न सत्रों में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई हस्तियों ने संबोधित किया। सम्मेलन में दुनिया भर के नागरिक समाज संगठन, प्रसिद्ध संस्थानों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ और जी-20 अधिकारी शामिल हुए। शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और जी-20 इंडिया के शेरपा अमिताभ कांत मौजूद रहें।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here