श्रवण कुमार, पूर्णिया। मन में लगन और पक्का इरादा हो तो कामयाबी अपने-आप कदम चूमती है। इस वाक्य को पूर्णिया के लाल विवेक वैभव ने चरितार्थ कर दिखा दिया है। दरअसल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा (सीएपीएफ) की परीक्षा में 165 वी रैंक हासिल कर माता पिता और जिले का नाम रोशन किया है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) परीक्षा में सहायक कमांडेंट बन कर परिवार और क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। विवेक वैभव ने कहा कि मेहनत के साथ माता-पिता का आशीर्वाद हो तो रास्ते के कांटे भी निकल जाते हैं।

पूर्णिया आकाशवाणी रोड साहेबाण हाता निवासी विवेक वैभव के पिता विमल कुमार पासवान बीके टेंट हाउस चलाते हैं। वहीं मां पुनीता कुमारी पूर्णिया मेडिकल कॉलेज सह सदर अस्पताल में एएनएम हैं। विवेक वैभव सैनिक स्कूल गोवालपारा असम से 6 से 12 वीं तक पढ़ाई की हैं। उसके बाद दिल्ली चला गया।दिल्ली यूनिवर्सिटी से 2016 में पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की। विवेक वैभव ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा तीसरा बार दिए थे। उन्होंने बताया दो परीक्षा कुछ कारण असफल होने पर उनको निराशा हुई। लेकिन माता-पिता ने हौसला अफजाई की। इसके बाद फिर से यूपीएससी की तैयारी में जुट गए माता पिता के आशीर्वाद और मेरे प्रयास से फिर से सफलता मिल गई। गुरूवार को घोषित परीक्षा परिणाम में उनको 165 वी रैंक मिली है उनकी सफलता से उनके परिजन खुश हैं। विवेक वैभव ने अपनी सफलता का श्रेय पिता विमल कुमार पासवान और माता पुनिता कुमारी को दिया है। उनका कहना है कि यदि दो यूपीएससी की परीक्षा में मिली असफलता के बाद मां और पिताजी हौसला नहीं बढ़ाते तो वह कभी भी यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते। उनका कहना है कि लगातार पढ़ाई ही सफलता का एकमात्र मापदंड हैं। वही विवेक वैभव के पिता विमल कुमार पासवान ने अपने पुत्र विवेक वैभव के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा (सीएपीएफ) की परीक्षा पास होने पर काफी खुश हैं। परीक्षा पास होने के बाद पिता ने एक दूसरे के बीच मिठाई भी बनती है साथ ही उन्होंने कहा कि विवेक वैभव को पढ़ाई पर काफी लगन था। जिसका परिणाम आज मिल गया।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here