स्कूल निरीक्षण को लेकर लगाए गए हैं 475 निरीक्षक एवं 75 सेक्टर निरीक्षक

सहरसा।डीपीओ जियाउल होदा खां ने विभागीय आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पदभार संभालने के बाद एक्शन मोड में आ गए हैं। शिक्षा विभाग से मिले आदेश को अक्षरश पालन कराने के लिए बुधवार को सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, लेखापाल एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ बैठक आयोजित कर कई दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीईओ जियाउल होदा खां ने दिशा निर्देश जारी करते हुए बताया कि आगामी 01 जुलाई से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के दिशा निर्देश में जिले के सभी विद्यलयों का सप्ताह में कम से कम 02 दिन निरीक्षण किया जाना है। निरीक्षण की रिपोर्ट प्रत्येक दिन विभाग को समर्पित भी किया जाना है और जब तक रिपोर्ट सिस्टम में नही चढ़ जायेगा तब तक निरीक्षण के कागजातों को सुरक्षित रखना है। उन्होंने यह भी बैठक में बताया कि निरीक्षण में कम से कम जो 13 बिंदु निर्धारित है उन सभी बिंदुओं पर ठीक तरीके से जांच किया जाय। डीईओ जियाउल होदा खां ने बताया कि एक जुलाई से स्कूली व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन के लिए जिले में 475 प्रखंड वार निरीक्षक के अलावे 75 सेक्टर निरीक्षकों को इस कार्य में लगाया गया है। साथ ही उन्होंने ई शिक्षा कोष प्रशिक्षण को लेकर भी विचार विमर्श करते हुए कई निर्देश जारी किए। इस बैठक में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा रजनीश कुमार झा, गुणवत्ता संभाग प्रभारी नंदलाल पासवान, एमआईएस प्रभारी कुंदन कुमार, कार्यालय सहायक सत्य प्रकाश, प्रधान लिपिक अनिल कुमार गुप्ता, ओम शंकर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, नवल किशोर झा, सरिता कुमारी, विद्यानंद तिवारी, जय कुमार यादव, लेखा पाल तुसार देव, कृष्ण करुणाकर, विवेक कुमार, धीरज कुमार, सरोज कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here