सहरसा।प्रखंड क्षेत्र के बरैठ पंचायत के तमकुल्हा गांव में मंगलवार की शाम जाप सुप्रीमो सह मधेपुरा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव जाकर अग्नी पीड़ित परिवारों को मदद किया। पप्पु यादव ने प्रत्येक पीड़ित परिवारों को तीन हजार रूपया नगद, 10 किलोग्राम आटा, 2 साड़ी एवं 2 लूंगी देकर मदद करने का काम किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद करने का भरोसा देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि ऊट के मुंह में जीरा के फौरन के समान है, इससे पीड़ित परिवार का एक घर भी नहीं बन सकता है। आगलगी में अग्नि पीड़ित परिवार के पास कुछ नहीं बचता है, सरकार को तुरंत 40 से 50 हजार रूपया देनी चाहिए और कम-से-कम तीन महीने तक राशन उपलब्ध कराना चाहिए। पूर्व सांसद पप्पु यादव ने कहा कि हिन्दुस्तान के आजाद होने के बाद से नदियां कोशी सीमांचल को नासूर बना दिया है, सबसे ज्यादा मजदूर दुनिया में हमारे इलाके से जाता है, सबसे ज्यादा बीमारी हमारे इलाके में हैं। श्री यादव ने कहा कि कोशी सीमांचल को आजतक किसी भी तरह के विशेष सहयोग केंद्र सरकार के द्वारा नहीं मिला है, जबकि विशेष पाइकेज की जरूरत है, हमारे यहां सारी फैक्ट्रियां बंद के बंद होने के कारण से लगभग रोजगार खत्म हो गया है, सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार हो गया है। बाढ़ के कारण किसान ठीक से दो फसल भी नहीं उपजा पाते हैं। एक ही फसल होकर रह जाता है और कभी वह भी डूब जाता है। इसलिए हम चाहते हैं कि विशेष इक्नोमिल सहयोग, विशेष पाइकेज इस इलाके को बिल्कुल अलग करके दिया जाय।सहरसा में एम्स हो इसकी लड़ाई हम बहुत पहले से लड़ रहे हैं, सहरसा में एम्स के निर्माण के लिए कोशी सीमांचल को विशेष स्टेटस, इक्नोमी के लिए हम पांच जुलाई से जिलाध्यक्ष एवं वरीय नेता के नेतृत्व में पदयात्रा शुरू करेंगे, जो एक दिन में चार से पांच गांवों को टेकप करेंगे। बिहार सरकार एम्स निर्माण के लिए दो सौ एकड़ जमीन केन्द्र सरकार को दे, दरभंगा में जो बनना है वो बने लेकिन सहरसा में एम्स का निर्माण आवश्यक है। मोके पर से मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश्वरी यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश यादव, प्रदेश महासचिव शशि भूषणा यादव, युवा शक्ति जिलाध्यक्ष डॉ कपिलदेव यादव, विक्रम यादव,
राजू यादव, युवा परिषद जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, पंसस संघ के जिला अध्यक्ष आजाद कुमार, पूर्व मुखिया सुधीश यादव, पंसस प्रतिनिधि भुषण यादव, जाप नेता अजीत कुमार, नागेन्द्र यादव, पंचायत अध्यक्ष रघु राज यादव, प्रदीप कुमार यादव आदि मौजूद थे।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here