अनैतिक कार्य का विरोध करने वाले एसपी के भाई पर हुआ मामला दर्ज सामाजिक लोगों में आक्रोश

वारिस अली , डेहरी ऑन सोन। होटल रूद्राक्ष नील कोठी मोहल्ले में चल रहे सेक्स रैकेट रोहतास जिले एवं बिहार में चर्चा में बना हुआ है इस घटना को लेकर विधायक राष्ट्रीय जनता दल ने आवाज बुलंद किया उन्होंने एसपी और डीएम को भी पूरी तरह लपेट दिया है जिसको लेकर आज बिहार में मामला गर्म और सुर्खियों में है प्राप्त खबर के अनुसार डेहरी ऑन सोन के रिहायशी मोहल्ले में होटल रुद्राक्ष के अंदर बराबर सेक्स रैकेट प्रातः काल से देर संध्या तक चलने के मामले में मोहल्ले वासियों ने विरोध करना आरंभ किया तो होटल संचालक देखने और दिखाने की बात करने लगा इसके बाद मोहल्ले वासी आक्रोशित हुए और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई का मांग की पुलिस आई और गई कोई कार्रवाई नहीं इससे आक्रोशित जनता भीड़ जुटाना शुरू किया तत्पश्चात पुलिस पहुंचती है और अनैतिक कार्य के विरोध करने वाले कुछ लोगों को अपने वाहन में बैठा लेती है इसका विरोध भी मोहल्ले वासियों ने जमकर किया जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ जुझारू समाजसेवी इंजीनियर विनय चंचल और कुछ नौजवान पुलिस के नाकामी के खिलाफ वार्ता करने लगे पुलिस ने उन्हें थाने पर जनता का पिटीशन लेकर आने को कहा और बुलाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया फिर क्या था शहर के सामाजिक कार्यकर्ता राजनीतिक धर्म के लोग और सैकड़ों समर्थक मोहल्ले के लोग जुट गए।

थाना पर देर रात्रि तक जमकर भीड़ हुई और समाजसेवी एसपी के भाई इंजीनियर विनय चंचल को और उनके साथ अन्य लोगों को छुड़ाने का मांग करने लगे पुलिस ने होटल संचालक और अपने पुलिसकर्मियों के तरफ से मामला दर्ज कर उन्हें रात भर रखा इस मामले को लेकर विधायक ने रोहतास पुलिस कप्तान से वार्ता कर पूरी बात को बताया इसके बाद भी उन्हें नहीं छोड़ा गया कार्रवाई चलती रही इस मामले में इंजीनियर विनय चंचल जो हिर्दय रोग से ऑपरेशन कराए हुए किडनी के भी मरीज थे उनको थाने के अंदर रात भर रखना कहीं से उचित नहीं था इसके संबंध में उनके भाई सुशील कुमार जो खुद एसपी हैं उन्होंने मोबाइल पर ट्वीट किया पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया दूसरे दिन सभी को पुलिस ने छोड़ दिया अब यह मामला राजनीतिक रंग देने लगा है लेकिन पुलिस के रवैए के खिलाफ आम जनता में काफी आक्रोश देखा जा रहा है सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि थाने में जाने से कतरा रहे हैं शांति समिति की बैठक में किसी भी दल के लोगों की उपस्थिति नहीं देखी गई और लोगों ने पुलिस के बैठक को बिल्कुल नकार दिया पुलिस पब्लिक ने जनता को काफी ठेस पहुंचा है अब देखना है कि होटल संचालक अनैतिक कार्य करने कराने वाले लोगों पर क्या कार्रवाई होती है आम जनता इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा में लगी हुई है

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here