संसद का मानसून सत्र : मणिपुर पर पीएम को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए- प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाने के मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कल देश के सामने मणिपुर से दो महिलाओं के साथ जघन्य अपराध का वीडियो आया. ऐसी घटना देश को शर्मसार करती है. एक महिला सांसद होने के नाते मैं मणिपुर पर चर्चा चाहती हूं. पीएम को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और सदन में बोलकर लोगों को जवाब देना चाहिए. महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कभी इस पर बात नहीं की, लेकिन अब जब उन पर दबाव है तो वह कहती हैं कि उन्होंने सीएम से बात की. देश की सबसे अक्षम मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. आज संसद में यह पहला मुद्दा होगा.

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here