किशनगंज /प्रतिनिधि। किशनगंज पहुंचे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। श्री मांझी ने शेरशाह वादी समुदाय को विदेशी बताते हुए कहा की शेरशाह वादी समुदाय के लोगो ने सीमावर्ती इलाकों में मौजूद गैर मजरूआ जमीन को अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। गौरतलब हो की श्री मांझी स्थानीय सर्किट हाउस में अधिकारियो के साथ बैठक के उपरांत पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे ।श्री मांझी ने कहा की शेरशाह वादी समुदाय के लोग यहां बाहर से आए है और जिस जमीन पर अनुसूचित जाति जनजाति के लोगो का अधिकार है उसपर उन लोगो ने कब्जा कर लिया है। श्री मांझी ने कहा शेरशाह वादी समुदाय के लोगो को गलत तरीके से जमीन का परमाना बना दिया गया है।उन्होंने कहा की अधिकारियो को निर्देश दिया गया है की वो पंद्रह दिन के अंदर बताए की कितने जमीन की बंदोबस्ती हुई है और कितनी जमीन अभी खाली पड़ी है जिसे बंदोबस्त किया जाना है ताकि आदिवासियों दलितों को उनका अधिकार दिलवाया जा सके।इस मौके पर हम पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ शाहजहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here