पोलिटिकल डेस्क। भारतीय जनता पार्टी ने 18 जुलाई को दिल्ली में अपने सहयोगी दलों की एक बैठक बुलाई है. एनडीए की इस बैठक में शामिल होने के लिए बिहार से आने वाले नये दलों को भी न्योता भेजा गया है. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद चिराग़ पासवान पहली बार एनडीए की बैठक में शामिल होंगे. महागठबंधन छोड़ने के बाद जीतन राम मांझी की पार्टी ‘HAM’ भी एनडीए में शामिल हो चुकी है और दिल्ली वाली बैठक में HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन के साथ मौजूद रहेंगे. उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल का भी एनडीए में शामिल होना तय है और कुशवाहा भी एनडीए की मीटिंग में शामिल होंगे.

बिहार में बड़ा हुआ NDA का कुनबा
बीते साल अगस्त महीने में नीतीश कुमार ने जब एनडीए से बाहर जाने का फ़ैसला किया था तब जेडीयू के साथ HAM भी एनडीए से अलग जाकर महागठबंधन का हिस्सा बन गई थी. बिहार में हुए राजनीतिक बदलाव के बाद बीजेपी के साथ बिहार में केवल पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ही सहयोगी के तौर पर बची थी, लेकिन अब एक बार फिर से एनडीए का कुनबा बिहार में बढ़ा है.

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here