कैमूर।गुरुवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा मोहनिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम मछनहट्टा अवस्थित राजकीय पॉलिटेक्निक, कैमूर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कॉलेज में कुल पाँच ब्रांच व संकाय में इस वर्ष कुल 360 सीट है। जिसमें कुल 240 बच्चे नामांकित है। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि असैनिक अभियंत्रण अंतर्गत पूर्व में कुल 60 सीट थी जिसे बढ़ाकर 120 कर दिया गया है। इस वर्ष कंप्यूटर साइंस का नया सेशन प्रारंभ किया गया है जिसमें 60 सीट हैं नामांकन जारी है। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कॉलेज में 10 सदस्यीय ऐंटी रैगिंग कमिटी गठित किया गया है। सभी सदस्यों का नाम एवं मोबाइल नंबर दीवाल पर अंकित है। कॉलेज में साफ़ सफ़ाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि मात्र तीन स्वीपर का पद स्वीकृत हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया। कॉलेज में वर्तमान समय में कुल सेशन मिलाकर 711 बच्चे अध्ययनरत हैं।

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कॉलेज में छात्रों के लिए दो हॉस्टल जिसकी आवासन क्षमता कुल 420 हैं एवं छात्राओं के लिए एक हॉस्टल जिसके आवासन क्षमता 220 है। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि सर हुल्ला सीटर नंबर 1 से विद्युत की आपूर्ति किए जाने के कारण विद्युत के काफ़ी कटौती होती है । प्राचार्य द्वारा किसी अन्य निर्वाध विद्युत आपूर्ति फिटर से जोड़ने का अनुरोध किया गया।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here