लंबित कांडों के निष्पादन में बरती गयी लापरवाही एवं शिथिलता के कारण की की कार्रवाई

सहरसा – पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने शुक्रवार को तीन सौ दिनों से अधिक अवधि के लंबित कांडों के निष्पादन में बरती गयी लापरवाही एवं शिथिलता के लिये थानाध्यक्षों, ओपीअध्यक्षों, पुलिस शिविर प्रभारियों एवं अनुसंधानकों का तत्काल प्रभाव से वेतन बंद करने का निर्देश दिया है। उन्होंने 16 पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की है। इनमें सदर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक सुधाकर कुमार, अपर थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार, ओपी अध्यक्ष पतरघट पुलिस अवर निरीक्षक ज्ञानानन्द अमरेन्द्र, पुलिस शिविर प्रभारी बैजनाथपुर संजय दास, थानाध्यक्ष बिहरा पुलिस अवर निरीक्षक अकमल हुसैन, थानाध्यक्ष महिषी पुलिस अवर निरीक्षक शिवशंकर कुमार, थानाध्यक्ष, नवहट्टा पुलिस अवर निरीक्षक सरोज कुमार, थानाध्यक्ष बनगांव पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार, थानाध्यक्ष सलखुआ पुलिस अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार, थानाध्यक्ष बसनही पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार, बैजनाथपुर थाना पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, बिहरा थाना पुलिस अवर निरीक्षक रामव्रत प्रसाद, सौरबाजार थाना पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, सदर थाना पुलिस अवर निरीक्षक सुशील कुमार मरांडी, बिहरा थाना पुलिस अवर निरीक्षक चन्द्रशेखर तांती, महिषी थाना पुलिस अवर निरीक्षक सत्यजीत फौजदार का बेतन बंद करने का निर्देश दिया है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here