कैमूर। मंगलवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में सभी विभागों के प्रधान सहायकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई और निम्नवत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सीएम डैसबोर्ड व पीएम पोर्टल पर लंबित मामले की जानकारी नहीं होने के कारण प्रभारी प्रधान सहायक अंचल कार्यालय दुर्गावती से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में कार्यपालक अभियंता सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल भभुआ के प्रधान सहायक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति के लिए स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अंचल कार्यालय भभुआ के प्रधान सहायक सामंती के अनाधिकृत रूप से कार्यालय एवं बैठक में अनुपस्थित रहने एवं अपने कार्यों का निर्वाहन नहीं करने के लिए उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय दुर्गावती के प्रधान सहायक संतोष सिंह के विरुद्ध निलंबन हेतु डीडीसी को निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा स्थापना उप समाहर्ता को अगले तीन माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों की सूची तैयार कर एवं सेवांत लाभ से सम्बंधित आवश्यक काग़ज़ात तैयार करने का निर्देश दिया गया। ताकि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मी को ससमय भुगतान किया जा सके। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रधान सहायकों को संवेदनशीलता के साथ सरकारी कार्यों के निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रधान सहायकों को चेताया भी गया कि सरकारी कार्यों के निर्वहन में अगर किसी कर्मी के द्वारा लापरवाही व शिथिलता बरती जाएगी, तो उनके विरुद्ध नियमानुकूल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी विभागों के प्रधान सहायकों सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here