डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने मौनिया बाबा समाधि स्थल पर माथा टेका

बैठक में आए डीएम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया

सीवान। महाराजगंज मौनिया बाबा महावीरी झंडा मेला को लेकर डीएम,एस पी,एस डी एम,एस डी पी ओ ने शांति समिति के सदस्यों, अखाड़ा-के लाइसेंस धारकों के साथ बैठक की। बैठक में अपने वक्तव्य के दौरान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि हर साल की भांति शांति पुर्वक ढ़ंग से मेला संपन्न कराने में एक दुसरे का सहयोग करें। मुझे उम्मीद है मौनिया बाबा के कृपा से मेला शांतिपूर्वक संपन्न होगा।पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि पुर्व बर्ष के भांति इस वर्ष भी मेला को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। वहीं विधि व्यवस्था को लेकर पारा मिलिट्री फोर्स,के अलावा रेपिड एक्शन फोर्स भी लगाए जाएंगे।जो मेला के दो दिन पहले से मेला के एक दिन बाद तक पुलिस बल तैनात किया जाएगा। अखाड़ा-निकले मगर आपसी सहमति भाईचारा कायम रखते हुए निकाला जाय।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मौनिया बाबा महावीरी झंडा मेला का शुभारंभ 14 सितम्बर को मौनिया बाबा समाधि स्थल पर पूजा अर्चना के बाद राजेंद्र चौक मुख्य मेला नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन,बाटा मोड मेला नियंत्रण कक्ष,शहीद स्मारक चौक मेला नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन के बाद नखास चौक मेला नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन होगा।सभी चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल , महिला पुलिस बल के जवान मौजूद रहेंगी।
14और15सितम्बर से पहले बिजली के लुज पूंज बिजली के तार खंभे को ठीक कर लेना है।
मेले में आए दर्शनार्थियों के सुविधा के लिए चलंत शौचालय,चापाकल, शुद्ध जल की समुचित व्यवस्था समय से कर लेना है।
नगर पंचायत के तरफ से शहर के सभी चौक चौराहों पर सी सी टी वी कैमरे से मेले की निगरानी रखी जाएगी ।
मेले के दौरान शहर के सभी रास्ते को ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए अलग से पुलिस बल तैनात रहेंगे।

मौके पर प्राचार्य अभय कुमार सिंह, प्रोफेसर सुबोध कुमार सिंह,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नितेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन,बिडिओ सुर्य प्रताप सिंह सेंगर,सी ओ दारौंदा दिनानाथ जी, सी ओ रबिन्द्र राम,बिजली विभाग के सहायक अभियंता सकिल अहमद,नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र, नगर पंचायत अध्यक्षा शारदा देबी,ई प्रमोद रंजन जी, अधिवक्ता दिनेश कुमार सिंह, दयाशंकर द्विवेदी, सत्येंद्र कुमार ठाकुर, गुड्डू जी डां त्रिपुरारी शरण सिंह,अजय कुमार सिंह गुड्डू, राकेश कुमार सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, सुप्रिया कुमारी, पाठशाला ग्लोबल के निदेशक विकास कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here