कैमूर/भभुआ।बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2023 जिले के 11 परीक्षा केन्द्रो पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया।इस दौरान प्रथम पाली में कुल 6314 परिक्षार्थियों के विरूद्ध 3278 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 3036 अनुपस्थित रहे।इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा में 6028 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 4497 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 1531 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।इस परीक्षा के लिए भभुआ अनुमण्डल में 9 तथा मोहनियां में 2 कुल 11 केंद्र बनाये गये थे।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित परीक्षा के जिले के कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।शारदा ब्रजराज, चिल्ड्रन गार्डन इत्यादि विद्यालयों का निरीक्षण किया।अपने निरीक्षण के क्रम में डीएम-एसपी ने ई-एडमिट कार्ड,बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और फेशियल रिकग्रिशन,सीटिंग प्लान, फ्रिक्सिंग स्थल, सीसीटीवी कैमरा,जैमर, वीडियोग्राफी,साफ-सफाई के साथ -साथ प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति का भी जायजा लिया।जिले के कुल-11 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित हुई।गौरतलब हो कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय के कुल-11 परीक्षा केन्द्रों पर 25 अगस्त को समाप्त हो गया है।केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हुई एवं सभी प्रतिनियुक्त जोनल स्टैटिक दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने कर्तव्य पर उपस्थित पाए गए।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here