पूर्णिया। पूर्णिया पुलिस को महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली हैं। पुलिस ने करोड़ों रुपए मूल्य के तस्करी के सोने के साथ एक कूरियर ब्वॉय को गिरफ्तार किया है। बायसी पुलिस को उस वक्त बड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली जब दालकोला चेक पोस्ट पर एक बस को रोक कर शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई. इस दौरान उसके पास से 5 किलो 840 ग्राम सोने की बिस्किट बरामद की गई है. सोना उस लड़के के पेट में बेल्ट की तरह बंधा हुआ था.एसपी ने कहा कि सोमनाथ ने बताया कि वह कूरियर ब्वॉय का काम करता था. सिलीगुड़ी में किसी ने उसे सोना लेकर पटना पहुंचाने के लिए कहा था. इसके एवज में उसे 20 हजार रुपया दिया गया था. एसपी अमीर जावेद ने बताया कि बरामद सोने की बिस्किट पर यूएई की मोहर लगी है. यह सोना 24 कैरेट का है, वहीं गिरफ्तार कूरियर ब्वॉय सोमनाथ ने कहा कि सिलीगुड़ी में एक व्यक्ति ने उसे सोना देकर पटना ले जाने के लिए कहा था।उन्होंने कहा कि ऑनलाइन उसका पुणे से ही कांटेक्ट हुआ था. तब वह महाराष्ट्र से सिलीगुड़ी पहुंचा, जहां सोना तस्कर ने उसके पेट में सोना बांध दिया लेकिन यह नहीं बताया कि इसमें क्या चीज हैं ।उन्हें सोने के बारे में जानकारी नहीं थी। वह सिर्फ इसको लेकर बस से पटना जा रहा था, हालांकि गिरफ्तार कूरियर ब्वॉय की बात में कितनी सच्चाई है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है। एसपी ने कहा कि जल्द ही सारी बातों का खुलासा हो जाएगा।

बरामद बरामद सोना में
बरामद सोना का बिस्किट में A 1 में 10 सोना का बिस्कीट प्रत्येक बिस्कीट पर एजीआर यूएई 10 टोलस 999.0 मेल्टर एसायर , A 2 में – दस सोना का बिस्कीट प्रत्येक बिस्कीट पर एजीआर यूएई 10 टोलस 999.0 मेल्टर एसायर, A 3 में दस सोना का बिस्कीट प्रत्येक बिस्कीट पर सम, 10 तोलस गोल्ड 999.0 , A4 में आरजी आरजी रिफाइनरी 999.0 मेल्टर एसायर, A 3 में दस सोना का बिस्कीट , A5 में दस बिस्कीट जिसमें 04 बिस्कीट पर एआरजी 10 टोलस , 999.0 मेल्टर एसायर दो बिस्कीट पर सम 10 टोलस गोल्ड, 999.0, एक बिस्कीट पर अलेतिहाड जी दुबई यूएई दो 10 टोलस, 999.0 एक बिस्कीट पर सम आरजीआरजी रिफाइनरी , 10 टोलस गोल्ड, 999.0 मेल्टर एसायर एक बिस्कीट पर एरीज, गोल्ड 10 टोलस 999.0 एक बिस्कीट पर ग्रेडिट SUISSE 10 टोलस गोल्ड, 999.0 अंकित है। नोट में कुल 50 बिस्कीट, प्रत्येक बिस्कीट का वजन 116.80 ग्राम है ।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here