कैमूर। नेशनल विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर द्वारा भभुआ व्यवहार न्यायालय परिसर व मोहनियां अनुमंडल न्यायालय परिसर में आगामी नौ सितंबर को नेशनल लोक अदालत आयोजित क जा रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर के सचिव आशुतोश कुमार सिहं ने बताया कि इस लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय फौजदार, सिविल, बैंक ऋण, मनी सूट, भूमि अधिग्रहण, मजदूरी, मापतौल, खनन विभाग से संबंधित, मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम, वन, बिजली, परिवार न्यायालय संबंधित मामले, राजस्व आदि से संबंधित मामले पक्षकारों के आपसी सुलह के आधार पर तत्काल मौके पर निबटारा किया जायेगा। इस अदालत में पक्षकारों को कोई कोर्ट फीस नहीं देगी। साथ ही न्यायालय में लंबित मुकदमे में पूर्व से जमा कोर्ट फीस भी वापस मिल जायेगी।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here