कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना को ऑनलाइन लॉन्च किया। एक साथ देशभर के 508 स्टेशनों के नवीनीकरण वाली इस योजना के लिए स्टेशनों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इस मौके पर पीएम ने कहा कि विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत अपने अमृत काल के प्रारंभ में है। नई ऊर्जा, प्ररेणा, संकल्प है। भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरूआत हो रही है। भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे और उनका पुनर्विकास आधुनिकता के साथ होगा। इन्हें 508 स्टेशनों की सूची में कैमूर जिले के दुर्गावती, मोहनिया, एवं कुदरा रेलवे स्टेशन भी शामिल है जिसका पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम को लेकर पिछले दिनों भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर दो रोज पहले से ही तैयारियां चल रही थी। इस मौके पर पहुंचे सांसद छेदी पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रेलवे के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की जो आधारशिला रखी गई है यह काफी सराहनीय है। इससे जहां लोगों को एक तरफ रोजगार मिलेगा वहीं आम जनता को बेहतर सुविधा मिलेगी। सांसद ने कहा कि 9 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने देश का काफी विकास किया है। इसी क्रम में रेलवे को भी काफी ऊंचाई मिली है। अब भारत के रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तरह दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि भभुआ रोड स्टेशन के मुख्य द्वार पर मां मुंडेश्वरी की प्रतिमा लगेगी जिससे पर्यटक को भी बढ़ावा मिलेगा वहीं उन्होंने स्टेशन परिसर में एक अस्पताल एवं भिट्टी और लालापुर में रेलवे फुट ओवर ब्रिज का भी मांग किया। इस मौके पर पहुंची राजद विधायक संगीता कुमार ने कहा कि पक्ष विपक्ष अपनी जगह पर है कांग्रेस के द्वारा बनाए गए राह पर चलते हुए नरेंद्र मोदी आगे बढ़ रहे हैं। वहीं मणिपुर की घटना की निंदा करते हुए केन्द्र सरकार को दोषी ठहराया। रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास शिलान्यास को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया युवा इस कार्य से काफी खुश दिखे मौके पर पहुंचे पंडित गिरीश नारायण मिश्रा महाविद्यालय के सचिव मंजीव मिश्रा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्टेशनों के पुनर्विकास का जो कार्य किया जा रहा है इससे युवाओं में काफी खुशी और उत्साह है इस कार्य को लेकर युवा काफी उत्साहित हैं कि उन्हें अब छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी एयरपोर्ट जैसी सुविधा देखने को मिलेगी। इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद, पूर्व विधायिका भभुआ रिंकी रानी पांडे, भभुआ रोड स्टेशन प्रबंधक सरोज रंजन सिंह, जिले के अग्रणी व्यवसाई व समाजसेवी तरुण सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष भगवानपुर उपेंद्र पांडे, युवा नेता गबरु सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here