कैमूर। शनिवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार की अध्यक्षता में जिला अल्पसंख्यक कल्याण, कल्याण विभाग, श्रम, नियोजन विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई और निम्नवत दिशा दिए गए। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग से अब तक कैमूर जिला अंतर्गत विमुक्त सभी योग्य बाल श्रमिकों को राज्य के अंतर्गत चल रहे अन्य विभागों के सभी योजनाओं से उनके इस परिवार को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा श्रम अधीक्षक एवं एडीसीपीयू को बच्चों के सोशल इकनॉमिक प्रोफ़ाइलिंग करने एवं उसके आधार पर विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए सत् प्रतिशत बच्चों को सभी कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा श्रम अधीक्षक को निदेश दिया गया कि प्रखंड श्रम अधीक्षक को निर्देशित करें कि वे प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार करें। वहीं मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सभी लाभार्थियों को 15 सितंबर तक भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया। अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में नियमानुसार अनुदान एवं खाद्यान्न योजना का लाभ आवासित छात्रों को ससमय देने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में श्रम अधीक्षक कैमूर ,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here