कैमूर/भभुआ। मंगलवार को अंचल कार्यालय भभुआ नगर के मुख्य पार्षद विकास तिवारी उर्फ बबलू द्वारा शहर के वार्ड संख्या सात में रहने वाले 27 भूमिहीन महादलितों को ढाई डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा सौंपा.जमीन का बासगीत पर्चा लेकर भूमिहीन और वर्षों से वार्ड संख्या सात के रहनेवाले महादलित काफी खुश दिखे.इस सम्बंध में मुख्य पार्षद ने बताया कि वार्ड संख्या सात में दर्जनों महादलित सरकारी जमीन पर घर बना कर रह रहे थे जिन्हें हाई कोर्ट के निर्देश पर हटाने का नोटिस दिया गया था.इसको लेकर उन्होंने भी नप चुनाव से पूर्व महादलित लोगों को जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था.भभुआ सीओ द्वारा वर्तमान में डुमरी गांव में महादलितों को जमीन उपलब्ध कराया गया है.बताया कि वार्ड संख्या सात में कुल 44 महादलित सपरिवार रहते है.जिनमें अभी 27 लोगों को जमीन का बासगीत पर्चा सौंपा गया है.बचे शेष लोगों को भी जमीन उपलब्ध होते ही बासगीत पर्चा दे दिया जायेगा.मंगलवार को अंचल कार्यालय में महादलित लोगों को जमीन का पर्चा सौंपे जाने के दौरान नप के पूर्व उप मुख्य पार्षद अमजद अली सहित अन्य उपस्थित रहे.गौरतलब है कि 6 दिसंबर 2022 को वर्तमान मुख्य पार्षद विकास तिवारी व अमजद अली के साथ अंचल कार्यालय पहुचे महादलित ने कार्यालय का घेराव किया था.महादलित ों का कहना था कि,वह लोग पचास वर्षों से वार्ड संख्या सात में घर बनाकर रह रहे है.लेकिन आज तक नगर पर्षद या अंचल कार्यालय द्वारा उनलोगों को तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध नही करा सकी. जबकि 24 फरवरी 2012 में ही प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा जिला प्रशासन को पत्र भेजकर प्रत्येक परिवार को तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कर देने का आदेश निर्गत किया था. लेकिन प्रशासन आज तक उनलोगों को जमीन नही दे सकी थी.जिसके चलते वह लोग भी मजबूरन वार्ड संख्या सात में सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी लगाकर जीवन यापन करते आ रहे है.इधर हाई कोर्ट का निर्देश आया है कि उनलोगों को हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय.उनलोगों को अंचल कार्यालय से नोटिस भेजा गया है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here