किशनगंज से राजेश दुबे की रिपोर्ट

सोनभद्र संवाददाता। 70% मुस्लिम आबादी वाले किशनगंज जिले में सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा उदाहरण एक व्यक्ति ने पेश किया है । जहा एक ओर पूरे देश में धर्म को लेकर राजनैतिक खीच तान जारी है वही दूसरी तरफ किशनगंज के रहने वाले मो कलाम जो की इस्लाम धर्म को मानते है उन्होंने एक हिंदू बच्ची को न सिर्फ पाल पोश,पढ़ा लिखा कर बड़ा किया बल्कि उन्होंने उस लड़की की शादी हिंदू रीति रिवाज और हिंदू लड़के से करवा कर पूरे देश को यह संदेश देने का काम किया है की धर्म चाहे जो भी हो वो पहले इंसानियत सिखाता है।

मालूम हो की नगर परिषद वार्ड संख्या 24 निवासी मो कलाम पेशे से संवेदक है ने लड़की को पाल पोश कर बड़ा करने के बाद जब उसकी इच्छा को जाना तो लड़की ने हिंदू युवक से शादी करने की इच्छा जाहिर की क्योंकि लड़की हिंदू थी ।

जिसके बाद मोहम्मद कलाम ने एक पिता का फर्ज निभाते हुए उसके लिए अच्छा वर ढूंढा और उसका विवाह धूमधाम से संपन्न करवाया है ।मो कलाम से जब विवाह को लेकर होने वाली परेशानी को लेकर सवाल किया गया तो एक पिता की तरह उनकी भी आंखे भर आई।अब मो कलाम के इस नेक कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है ।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here