सोनभद्र डेस्क। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों मणिपुर के दौरे पर हैं लेकिन उनका यह मणिपुर दौरा गुरुवार को विवादों में घिर गया। दो दिन के दौरे पर जब राहुल मणिपुर की राजधानी इम्फाल पहुंचे तो उनके काफिले को 20 किमी. दूर बिष्णुपुर में पुलिस ने रोक दिया। राहुल जातीय हिंसा से प्रभावित लोगों से मिलने चुराचांदपुर के राहत शिविर जा रहे थे। पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बताया कि रास्ते में उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है इसीलिए उन्हें आगे जाने से रोका गया है।वहीं इस प्रकरण से दिल्ली की सियासत गर्म हो चुकी है। राहुल को रोके जाने को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया। वहीं, बीजेपी का आरोप है कि राहुल वहां जाकर हिंसा को बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here