सिवान /महाराजगंज –मशरख रेल खंड के अन्तर्गत 7 सी ढाला पर 35 करोड़ की लागत से बने रेलवे अंडरपास सड़क का उद्घाटन सोमवार को स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रेलवे अधिकारियों के मौजुदगी में शिलापट्ट अनावरण व दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि इसके निर्माण के लिए रेलवे प्रशासन का हम आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि इस 7 सी ढाला से प्रतिदिन हजारों वाहन आते जाते हैं।

यह ढाला सिवान पैगम्बरपुर एन एच 85 महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के बीचों बीच जाती है।कई महत्वपूर्ण बाजार व शहर मिलती है इसलिए सड़क अतिमहत्वपूर्ण है।यह सिकटिया,जनता बाजार से होकर एन एच- 331(व)एस एच 90 को जोडते हुए एन एच 102 तक जाती है। सांसद ने कहा कि 7 सी अंडरपास से पश्चिम सिवान की तरफ जाने में मांझी बरौली टू लेन एस एच 96व सिवान बाईपास से मिलकर एन एच 531को मिलती सड़क क्षेत्र के लोगों को राजधानी पटना, मुज्जफरपुर तक आने जाने की सुविधा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बधाई देता हूं।साथ ही रेलवे अधिकारी भी बधाई के पात्र हैं कि समय सीमा के अन्दर यह बनकर तैयार हो गया।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और जगह अंडरपास सड़क का निर्माण कराया जायेगा। इसके पूर्व वाराणसी मंडल के मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेश सिंह ने सांसद सहित अन्य आगत अतिथियों का स्वागत किया।
मौके पर एडीआरएम कौशलेंद्र सिंह, डिप्टी चीफ इंजीनियर विनोद कुमार, कार्यपालक अभियंता विवेक नंदन, पीआरओ अशोक कुमार, नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शक्तिशरण प्रसाद, पवन गुप्ता,भाजपा जिला मंत्री अवधेश पांडेय, भाजपा नेत्री सुप्रिया कुमारी, संजय सिंह राजपूत, जितेंद्र सिंह, अजय कुमार, मोहन कुमार पद्माकर, भगवानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडेय, अखिलेश्वर चौरसिया, प्रो.सुबोध सिंह, श्यामकिशोर तिवारी, मुखिया मंटू तिवारी, पतिराम सिंह, शैलेंद्र कुमार शैलू, विनोद कुमार वर्णवाल, चंदन दुबे, बबलू कुमार कुशवाहा, शिवम कुमार, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश कुमार प्रसाद, अधिवक्ता पीपी रंजन द्विवेदी, रिंशु पांडेय,रामबाबू प्रसाद, मानवेंद्र कुमार अभय, मुनमुन सिंह, अधिवक्ता दिनेश सिंह, डा. मनोहर सौरभ, प्रभात सिंह, आदि मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here