किशनगंज /प्रतिनिधि । बिहार राज्य रसोइया संघ के बैनर तले जिले के विद्यालयों में कार्यरत महिला रसोइया द्वारा प्रतिरोध दिवस मनाते हुए किशनगंज वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ 27 को जाम कर दिया। इस दौरान आंदोलनकारी महिलाओं के द्वारा सरकार विरोधी नारे लगाए गए। महिलाओं ने कहा की विद्यालय में खाना बनाने के साथ ही झाडू तक लगती है लेकिन उन्हें मात्र पचास रुपए प्रतिदिन मिलता है। महिलाओं ने कहा की उनकी मांग है की कम से कम 18 हजार रुपए उन्हें वेतन दिया जाए अन्यथा उनका आंदोलन जारी रहेगा। वही सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर एस आई शाहनवाज खान,अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और आंदोलन कारी रसोइया को समझा बुझा कर जाम खुलवाया ।इस दौरान करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा जिससे राष्ट्रीय उच्च पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई ।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here