कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): जिले में चल रहे अवैध उगाही पर लगाम लगाने के लिए डीएम सावन कुमार हर दिन कार्रवाई कर रहे है। इस बार डीएम ने अवैध रूप से संचालित हो रहे राजस्व कर्मचारियों के निजी कार्यालय में सूचना के आधार पर छापा मारा गया। जहां से दो राजस्व कर्मचारी समेत डाटा ऑपरेटर पकडाये। जिसके बाद डीएम ने तीनों को भभुआ थाने को सौंप दिया और प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया। बता दें कि शनिवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई किया। डीएम ने प्राप्त सूचना के आधार पर भभुआ शहर के राजेंद्र सरोवर के पास पहुंचे। जहां गुलज़ार वाटिका के बग़ल में एक निजी मकान में अवैध रूप से राजस्व कर्मचारियों द्वारा संचालित निजी कार्यालय पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान मोहम्मद इमरान राजस्व कर्मचारी अखलासपुर, लाल बाबू राजस्व कर्मचारी जागेबराव एवं कृष्ण मुरारी निजी ऑपरेटर को पकड़ा गया। छापेमारी के दौरान दाख़िल ख़ारिज, जमाबंदी, परिमार्जन तथा भू बंदोबस्त संबंधित गोपनीय दस्तावेज़ पकड़े गए। जिसके बाद डीएम ने प्राप्त दस्तावेज़ को सील करते हुए दोनों कर्मचारियों एवं एक निजी ऑपरेटर को थाना को सौंप दिया गया एवं प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। अंचलाधिकारी के मिलीभगत से राजस्व कर्मचारी द्वारा निजी कार्यालय संचालन के लिए अंचलाधिकारी पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here